UNSC की टेरर लिस्ट में दाऊद-हाफिज का नाम, पाक के 139 आतंकी शामिल
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन और किए जा रहे हमलों पर हाल ही में गृह मंत्रालय ने इस मामले पर एक लिखित रिपोर्ट जारी की है। गृह मंत्रालय ने अपने लिखित जवाब में पाकिस्तान की तरफ से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) और इंटरनेशनल बॉर्डर पर की जा रही सीजफायर उल्लंघन की विस्तृत जानकारी दी है।
पाकिस्तान ने 201 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है
गृह मंत्रालय की इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इस साल जनवरी और फरवरी के महीने में भारत पाक सीमा पर 633 बार सीजफायर उल्लंघन किया है। साथ ही यह जानकारी भी दी है कि इस साल पाकिस्तान की तरफ से फरवरी तक लाइन ऑफ कंट्रोल पर 432 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 201 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजफायर के उल्लंघन में जनवरी और फरवरी तक 12 नागरिक हताहत हुए हैं।
also read : यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी, 4 घायल, महिला शूटर की मौत
पाक की इस फायरिंग में 10 जवान भी शहीद हुए हैं। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में 971 बार सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। इस साल तो पाक ने हद पार करते हुए केवल 2 महीनों में ही 633 बार सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार से करता है।
खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सक्रिय कर दिया है
खुफिया रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान लॉन्चिंग पैड से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है। बर्फ पिघलने के बाद आतंकवादियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सक्रिय कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि इस समय लॉन्चिंग पैड पर करीब 400 के आसपास आतंकवादी मौजूद हैं जिसमें सबसे ज्यादा आतंकी उरी सेक्टर नौगांव तथा पुंछ में मौजूद है।
हाल ही में बीएसएफ के डीजी ने भी इस बात की ओर इशारा किया था, कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भी आतंकवादियों की घुसपैठ करा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार मसरूर बड़ा भाई और अभियाल डोगरा में आतंकवादियों की आवाजाही देखी गई है। जिसके जरिए अब पाकिस्तान इन आतंकवादियों को लॉन्च पैड से फायरिंग की आड़ में भारत के अंदर घुसपैठ करा सकता है।
पंजाब केसरी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)