24 को वाराणसी आ सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन
महमूरगंज में बनाया गया है पार्टी का केंद्रीय कार्यालय, पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक
देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी में 7 वें और अंतिम चरण में चुनाव होंगे और एक जून को यहां मतदान होगा. इधर, काशी क्षेत्र की सीटों को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां पहले से जारी हैं. पार्टी पदाधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के महमूरगंज स्थित लोकसभा चुनाव के लिए तैयार केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
Also Read: Terry Anderson: नरक जैसी कैद में सात साल गुजारने वाले अमेरिकी पत्रकार का निधन
काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि महमूरगंज स्थित केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. इस सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वाराणसी सहित पूर्वांचल की सीटों को लेकर भी काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के भी बीजेपी बड़े नेताओं के आगमन के संकेत मिल रहे हैं. कार्यकर्ता गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर उत्साहित है.
पूर्वांचल की सीटों को लेकर शाह करेंगे मंथन
2014 लोकसभा चुनाव के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश की सीटों पर नतीजे अच्छे रहे हैं. इन बेहतर नतीजों के लिए सबसे ज्यादा कारगर अमित शाह की रणनीति का माना जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा के साथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह की रणनीति ने भाजपा को बड़ी जीत दिलाई. 2024 लोकसभा चुनाव में भी पूर्वांचल की सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है. 24 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे अमित शाह पूर्वांचल की सीटों को लेकर पदाधिकारीयों के साथ मंथन करेंगे और जीत का मंत्र देंगे. गृहमंत्री के वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को सायंकाल 5 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर आएंगे जहां उनका स्वागत किया जाएगा. अमित शाह का काफिला मोटरसाइकिल जुलूस के साथ महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान पहुंचेगा. इसके बाद अमित शाह सायं 5.30 बजे केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस दिन वह रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे.