लखनऊ में बोले अमित शाह- जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होने वाला
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध जारी है। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर लखनऊ में भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने सीएए के समर्थन में सभी को संबोधित किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में CAA के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, दंगे कराए जा रहे हैं। देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर हमारी पार्टी ने जन जागरण अभियान करने का फैसला किया है।
अमित शाह ने विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब कश्मीर से लाखों कश्मीरी पंडितों को भगा दिया गया था तो इसका मानवाधिकार कहां गया था। उन्होंने कहा कि जिसको विरोध करना है कर ले लेकिन सीएए वापस नहीं होगा।
विपक्ष पर साधा निशाना-
गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए हैं। कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, केजरीवाल सभी इस बिल के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं। CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा, ‘मैं आज डंके की चोट पर कहने आया हूं कि जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होने वाला है।’
कहा कि महात्मा गांधी जी ने 1947 में कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू, सिख भारत आ सकते हैं। उन्हें नागरिकता देना, गौरव देना, भारत सरकार का कर्तव्य होना चाहिए।
‘जल्द बनेगा राम मंदिर’-
कांग्रेस जब तक सत्ता में थी, तब तक अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर नहीं बनने दिया। कोर्ट में कपिल सिब्बल खड़े होकर केस में अड़ंगा लगाते थे। मोदी सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में केस तेजी से चला और अब अयोध्या में आसमान छूने वाला श्रीराम का मंदिर बनने वाला है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ CAA प्रोटेस्ट : कंबल पर ट्रोल हुई UP पुलिस, स्पष्टीकरण जारी कर कही ये बात
यह भी पढ़ें: बेटियों पर FIR होने पर बोले मुनव्वर राना – मुझ पर दर्ज करो मुकदमा, ऐसी बागी बेटियां पैदा की