श्रीनगर : 15 अगस्त को लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकते हैं अमित शाह
संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने जब अनुच्छेद 370 हटाए जाने की घोषणा करते समय कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
अब अनुच्छेद 370 हट चुकी है। अब जम्मू-कश्मीर में भी तिरंगा फहरेगा और पूरा भारत एक ही राष्ट्रगान गाएगा।
श्रीनगर जायेंगे अमित शाह-
खबर है कि इस बार 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा। कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस बार जम्मू-कश्मीर में 73वां स्वतंत्रता दिवस मना सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना होने की योजना बना रहे हैं। श्रीनगर के बाद अमित शाह 16 और 17 अगस्त को लद्दाख के दौरे पर रहेंगे।
जब मोदी ने फहराया था लाल चौक पर तिरंगा-
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1948 में लाल चौक पर पहली बार तिरंगा फहराया था।
इसके बाद 26 जनवरी 1992 को तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और तब के आरएसएस प्रचारक रहे नरेंद्र मोदी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था।
यह भी पढ़ें: धारा 370 पर पाकिस्तान ने मानी हार, कहा- कोई नहीं दे रहा साथ
यह भी पढ़ें: कश्मीर : 4 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, अफवाह फैलाने का कर रहे थे काम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)