इस देश में रंगों की जगह आटे से खेलते होली , Flour War Festival नाम से है फेमस

0

Flour War Festival : होली रंगो का त्यौहार है, ये हम क्या बच्चा-बच्चा भी जानता है, पर इस त्यौहार को सिर्फ रंगों से नहीं खेला जाता। मथुरा और वृंदावन की लठमार होली, फूलों की होली, बरसाने की होली भी पूरी दूनिया में फेमस है, पर क्या आप जानते हैं, दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां, होली आटे से खेली जाती है। लोग रंग बिरंगे आटों को थैली में लेकर सड़कों पर निकलते हैं और उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं। वो देश है ग्रीस जहां लोग आटे से एक दूसरे को रंगते हैं, और वहां पर इसे होली नहीं, बल्की आटा युद्ध यानी Flour War Festival कहा जाता है।

गैलेक्सीडी शहर में मनाई जाती है फ्लोर वॉर फेस्टिवल…

एथेंस के पश्चिम से 200 किलोमीटर दूर गैलेक्सीडी शहर में इस त्यौहार को मनाया जाता है, जो मछुआरों का शहर है। यहां प्रसिद्ध व्यापारिक बंदरगाह है। इस पारंपरिक त्यौहार को क्रिस्चियन के 40 दिनों के उपवास की शुरुआत और कार्निवल सीज़न के अंत मनाया जाता है।

1801 में हुई थी फ्लोर फेस्टिवल की शुरुआत…

गैलेक्सीडी में फ्लोर वॉर की शुरुआत सन 1801 में ओट्टोमैन एम्पायर के प्रतिरोध में शुरु की गई थी। ओट्टोमन राजाओं ने यहां कार्निवल और फेस्टिवल मनाए जाने पर रोक लगा दिया था। कहते हैं कि, ओट्टोमन एम्पायर ने लोगों को उत्सव मनाने पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ लोग अपने चेहरों पर राख पोतकर सड़कों पर नाचने लगे थे।

फेस्टिवल के पहले घरों को किया जाता है कवर…

फ्लोर वॉर की शुरुआत काउ बेल्स को बजाकर की जाती है, और फिर आटा उड़ाया जाता है। प्रतिभागी कार्नीवल में परेड करते हैं। और एक दूसरे पर फ्लोर बॉम्ब मारते हैं। फेस्टिवल से पहले लोग अपने घरों को प्लास्टिक की चादर से ढकते हैं और चश्मे और प्लास्टिक के सूट पहनते हैं। ग्रीस के इस अनोखे त्यौहार में शामिल होने दुनिया भर से टूरिस्ट यहां आते हैं।

एथेंस से तीन घंटे की दूरी पर है गैलेक्सीडी शहर…

एथेंस से गैलेक्सीडी तक कार से ड्राइविंग कर के जाने में लगभग तीन घंटे लगते हैं। गैलेक्सिडी का दौरा करते समय कार से जाना एक बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि इस तरह आप त्यौहार से पहले और बाद में गैलेक्सीडी की लोकल और फेमस जगहों पर भी घूम सकते हैं और एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Also Read: Personality Development Tips: चाहते है लोग आपको करें पसंद तो अपनाए ये 5 पर्सनालिटी टिप्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More