एक देश, होली खेलने के तरीके अनेक, देखें तस्वीरें
भारत के विभिन्न-विभिन्न हिस्सों में होली का त्यौहार मनाया जाता है
राजस्थान-
रणबांकुरों की धरती में तो होली का अलग-अलग जगह अलग-अलग तरीके से आयोजन होता है। जयपुर के आस-पास के कुछ क्षेत्रों में होलिका दहन के साथ पतंग जलाने की भी प्रथा है। गौरतलब है कि यहां पतंग उड़ाने का आयोजन मकर संक्रांति से शुरू होता है, जो होली तक पूरे शबाब पर होता है लेकिन होलिका दहन से पूर्व विभिन्न चौराहों पर होलिका को लोग अपने-अपने घरों से लाई रंग-बिरंगी पतंगों से सजाते हैं और होलिका दहन के साथ पतंगों को भी अग्नि को समर्पित कर इस दिन से पतंग उड़ाना बंद कर देते हैं।