एक देश, होली खेलने के तरीके अनेक, देखें तस्वीरें
भारत के विभिन्न-विभिन्न हिस्सों में होली का त्यौहार मनाया जाता है
गुजरात-
गुजरात में होली का पर्व ‘हुलासनी’ के नाम से मनाया जाता है। होलिका का पुतला बनाकर उसका जुलूस निकाला जाता है और होलिका के पुतले को केन्द्रित कर लोग तरह-तरह के हंसी-मजाक भी करते हैं। उसके बाद पुतले को जला दिया जाता है और होलिका दहन के बाद बची हुई राख से कुंवारी लड़कियां ‘अम्बा देवी’ की प्रतिमाएं बनाकर गुलाब तथा अन्य रंग-बिरंगे फूलों से उनकी पूजा-अर्चना करती हैं। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।