हमारे पास ‘गठबंधन’ है और भाजपा के पास ‘सीबीआई’

0

आगामी लोकसभा 2019 चुनाव ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। इस हलचल में घटनाक्रम भी तेज हो गए हैं। इसे हवा देने का काम कर रहे हैं पोस्टर।

राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और मायावती के पोस्टर लगाए गए हैं। पार्टी कार्यालय के बाहर होर्डिग लगाई गई हैं। ये पोस्टर और होर्डिंग छात्रसभा की तरफ से लगाए गए हैं।

हमारे पास गठबंधन है और भाजपा के पास सीबीआई

होर्डिंग सुल्तानपुर छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने लगाए हैं। इस होर्डिग में लिखा है कि हमारे पास गठबंधन है और भाजपा के पास सीबीआई। साथ ही लिखा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। वहीं होर्डिंग के ऊपर डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित कई लोगों की फोटो लगी है। होर्डिंग को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

POSTER

खनन घोटाला-सीबीआई मामले में अखिलेश यादव को मायावती और कांग्रेस का साथ मिल गया है। घोटाले में सीबीआई के शिकंजे में आने के बाद बसपा मुखिया मायावती ने अखिलेश को फोन करके कहा था कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ये सब गठबंधन के साइड इफेक्ट हैं। गठबंधन के कारण बौखलाहट में भाजपा ने ये साजिश रची है।

Also Read :  पीएम के कार्यक्रम से पहले सपा कार्यकर्ताओं को किया गया ‘नजरबंद’

गौरतलब है कि अखिलेश यादव अपने ट्विटर अकाउंट से अक्सर ट्वीट कर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगरा में जनसभा से पहले तंज भरा ट्वीट किया।

अखिलेश ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि “देश के प्रधान ताजमहल से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएँगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहाँ के आसपास के आलू, गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएँगे। दिल्ली से यूपी इतनी दूर पहले कभी न थी कि उसके बदहाल किसानों और व्यापारियों की देश के सिरमौर को ख़बर न हो।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More