इतिहास के पन्नों में 13 अगस्त

0

जर्नलिस्ट कैफे खबरों के साथ-साथ आपको देश-विदेश में घटित घटनाओं के बारे में भी जानकारियां देता है। हर दिन सुबह तारीख के हिसाब से इतिहास(history) में घटित घटनाओं के बारे में हम आप को बताते हैं। जिससे तमाम तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को इतिहास(history) से संबंधित घटनाओं के बारे में पता चल सके। आज का इतिहास(history) के माध्यम से जर्नलिस्ट कैफे उन लोगों के बारे में आपको बताता है जिन्होंने इस देश के लिए अपना सबकुछ बलिदान कर दिया, साथ ही आज के दिन देश-विदेश की राजनीति में ऐसा क्या हुआ जो इतिहास(history) के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया।

13 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1863 – गंगाप्रसाद वर्मा – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ।
1936- वैजयंती माला – भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री।
1961 – सुनील शेट्टी – भारतीय अभिनेता, निर्माता।
1963 – श्रीदेवी, भारतीय अभिनेत्री।
1952 – योगिता बाली – हिन्दी सिनेमा जगत की जानीमानी अभिनेत्रियों में से एक हैं।
1887 – नरेन्द्र मोहन सेन – भारत के प्रसिद्ध कांतिकारी।
1848 – रमेश चन्द्र दत्त – अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के प्रसिद्ध लेखक, ये धन के बहिर्गमन की विचारधारा के प्रवर्तक तथा महान् शिक्षाशास्त्री थे।

13 अगस्त को हुए निधन

1936 – भीकाजी कामा – प्रसिद्ध भारतीय महिला क्रांतिकारी।
1910 – फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल – ‘आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता’ एक नर्स थीं।
1795 – अहिल्याबाई होल्कर – भारत की वीरांगनाओं में से एक।

Also read : इतिहास के पन्नों में 12 अगस्त

13 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

1784 – भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश हुआ।
1892 – अमेरिकी समाचार पत्र “एफ्रो-अमेरिकन” का बाल्टीमोर से प्रकाशन शुरू हुआ।
1902 – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर ओवल की प्रसिद्ध जीत दर्ज की।
1913 – इंग्लैंड के हैरी ब्रेअर्ली, शेफील्ड ने स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किया।
1951 – भारत में निर्मित पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी।
1956 – राष्ट्रीय राजमार्ग लोकसभा में विधेयक पारित हुआ।
1977 – अंतरिक्ष शटल के पहले ग्लाइड का परीक्षण किया गया।

1993 –
वाशिंगटन में इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता सम्पन्न।
थाईलैंड के नाखोन रचासिमा में होटल ढह जाने से 114 लोग गए।
1994 – सं.रा. अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति।
1999 – लेखिका तसलीमा नसरीन की नई पुस्तक ‘आमार मऐबेला’ (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया, स्टेफ़ी ग्राफ़ ने टेनिस से सन्न्यास लिया।

Also read : इतिहास के पन्नों में 11 अगस्त

2000 – रोनाल्ड वेनेशिअन सूरीनाम के नये राष्ट्रपति नियुक्त।
2002 – इंटरपोल ने नेपाल के 8 माओवादी आतंकवादियों की तलाश के लिए ‘रेड कार्नर’ नोटिस जारी किया।
2004 –
यूनानी सभ्यता की नुमाइश के साथ ओलम्पिक शुरू।
ग्रीस के एथेंस में 28 वां ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई।
2005 – श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कादिरगमर की हत्या एवं उसके बाद इमरजेंसी लागू।

Also read : जानें, इंसेफलाइटिस का इतिहास, बचाव और बीमारी के लक्षण

2008 –
विश्व की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने वियतनाम में संयुक्त रूप से इस्पात परिसर के निर्माण के लिए वहाँ की दो प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता किया।
भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (एमबीआरएल) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया।
प्रसिद्ध अर्धशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया।
2015 – इराक के बगदाद में एक ट्रक में बम विस्फोट से 76 लोग मारे गये और 212 अन्य घायल हुए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More