इंसानियत : मुसलमान के सीने में हिंदू का दिल
आज पूरे देश में धर्म के नाम पर लोग एकदूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं। आए दिन नेताओं, मत्रियों और विधायकों द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं। धर्म के नाम पर हत्याएं हो रही हैं। कहीं किसी हिंदू को इसलिए मार दिया जाता है क्योंकि वो हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाए था, तो दूसरी तरफ किसी मुसलमान को इसलिए मार दिया जाता है कि वो टोपी लगाए और बड़ी-बड़ी दाढ़ी उगाए हुए था। इन्ही सब के बीच एक ऐसी हकीकत सामने आई है जो इंसानियत के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं।
दरअसल, घटना गुजरात की है जहां पर एक मुसलमान के सीने में अब हिंदू शख्स का दिल धड़केगा। सुनकर हैरानी जरुर हो रही होगी आपको लेकिन हकीकत यही है। गुजरात के नवसारी जिले के 21 साल के अमित एक सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गये जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में उनका इलाज शुरू हुआ और ऑपरेशन हुआ लेकिन डॉक्टरों ने अमित को मौत के मुंह में जाने से रोक नहीं पाए। जिसके बाद अमित के परिवार वालों ने अमित का दिल दान करने की सोची और उन्होंने अमित का दिल दान कर दिया। तभी एक एनजीओ की मदद से जानकारी मिली की अहमदाबाद में किसी सोहेल नाम के मुस्लिम युवक को दिल की जरुरत पड़ी है।
Also read : Also read : जानें, राजनाथ, सुषमा विपक्षों से इस मुद्दे पर करेंगे चर्चा…
पहले तो अमित के परिवार वाले दिल देने से थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने दिल ट्रांसप्लांट के लिए हामी भर दी। जिसके बाद प्रशासन की मदद से अमित के दिल को स्पेशल चार्टर प्लेन से सूरत से अहमदाबाद लाया गया। इस दौरान पूरे रास्ते को ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया। करीब डेढ़ घंटे के अंदर दिल अहमदाबाद पहुंच गया।
जिसके बाद एक निजी अस्पताल में सोहेल के सीने में अमित का दिल ट्रांसप्लांट किया गया। आप को बता दें कि एक साल पहले भी ऐसा वाकया हो चुका है, सिर्फ फर्क इतना था कि उस समय किसी हिंदू के सीने में किसी मुसलमान का दिल धड़का था। वो घटना भी गुजरात के अहमदाबाद में ही घटित हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)