हिमाचल चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेता भाजपा में शामिल, CM ने किया स्वागत

0

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मतदान से महज 4 दिन पहले ही सोमवार को कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खांड समेत 26 कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए. सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस के ये सभी नेता पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

कांग्नेस के ये सभी नेता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर शिमला से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा, “आइए हम बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए मिलकर काम करें.”

भाजपा में शामिल हुए नेता :

भाजपा से हाथ मिलाने वालों में कांग्रेस के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, मेहर सिंह कंवर, युवा कांग्रेस राहुल नेगी, जय मां शक्ति सामाजिक संस्थान अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, नरेश वर्मा, चमयाना वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह, टैक्सी यूनियन सदस्य राकेश चौहान, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज शिमला के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, राहुल रावत, सोनू शर्मा, अरुण कुमार, शिवम कुमार, गोपाल ठाकुर शामिल हैं।

उनके साथ पाला बदलने वाले अन्य लोगों में चमन लाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुनीश मंडला, बालकृष्ण बॉबी, सुनील शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, संदीप समता और रवि शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के सभी नए कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती है. उन्होंने चुनावी राज्य में उनके शासन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की और कहा कि उन्होंने नीतियों को जमीन पर लागू किया.

हिमाचल में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. हिमाचल में केवल एक चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More