हिजबुल्लाह और इजरायली सेना आमने-सामने, लेबनान बॉर्डर पर हुई भीषण गोलीबारी

0

लेबनान-इजरायल सीमा क्षेत्र पर हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें भारी मशीन गन फायर, तोपखाने और मिसाइल दागने के साथ-साथ हवाई हमले भी हुए हैं. लेबनानी सैन्य सूत्रों ने मीडिया को ये जानकारी दी है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

समाचार एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि इजरायली ड्रोन और युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सात शहरों और गांवों पर नौ छापे मारे और देश के पूर्व में लेबनानी-सीरियाई सीमा पर हरमेल, अल-क़सर और मत्राबा क्रॉसिंग के क्षेत्रों पर तीन छापे मारे. सूत्रों ने कहा, “लेबनानी सेना ने तीन अलग-अलग जगहों से इजरायल की ओर लगभग 50 मिसाइल दागे. इजरायली आयरन डोम ने उनमें से कुछ को रोक दिया.”

इस बीच, हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को पश्चिमी गैलिली में इजरायली ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाने और अल-राहेब, अल-मर्ज, बयाद ब्लिडा और अल-समाका के ठिकानों को निशाना बनाने की घोषणा की है. हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने एक इजरायली युद्धक विमान पर मिसाइल दागी, जिससे विमान को कब्जे वाले फिलिस्तीन के हवाई क्षेत्र की ओर मोड़ना पड़ा.

मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह पर इजरायल के हमले के बाद लेबनान चौकन्ना है. इस हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फौद शोकोर और सात नागरिक मारे गए थे. हिजबुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्लाह ने उचित समय और स्थान पर इजरायली हमले का जवाब देने की धमकी दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More