सरकार ला सकती है 35A अध्यादेश? कश्मीर घाटी में अफरातफरी
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी यानी श्रीनगर में शनिवार का दिन अफवाहों, आशंकाओं और अफरातफरी भरा रहा। केंद्र सरकार की ओर से पाक समर्थक संगठन जमात-ए-इस्लामी पर कार्रवाई और पैरा मिलिटरी फोर्सेज के अचानक भारी जमावड़े के बीच कश्मीर घाटी में कयासों का दौर देखा जा रहा है।
इस बीच रविवार को घाटी में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगावावादी नेताओं ने पूर्णबंदी की अपील की है, जिसको देखते हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है।
एकाएक हुए इस ऐक्शन की कोई खास वजह बताने से पुलिस परहेज कर रही है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 35ए को चुनौती देने वाली याचिका पर इस हफ्ते सुनवाई हो सकती है। ऐसे में कश्मीर घाटी में ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि केंद्र की मोदी सरकार अध्यादेश के जरिए इस आर्टिकल को निष्प्रभावी करने की तैयारी कर रही है।
आर्टिकल 35ए, जम्मू-कश्मीर के अलावा बाकी राज्यों के लोगों को यहां अचल संपत्ति को खरीदने, स्थाई तौर पर निवास करने और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभार्थी बनने से रोकता है। जेकेएलएफ के चीफ यासीन मलिक की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यहां तात्कालिक तौर पर शुक्रवार को 100 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात करने का आदेश दिया। जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से सीआरपीएफ की 45, बीएसएफ की 35, एसएसबी की 10 और आईटीबीपी की 10 कंपनियों को तैनात किया गया है। हालांकि इस संबंध में आदेश जारी करने के साथ ही सरकार ने ऐसा कदम उठाने के पीछे कोई खास वजह नहीं बताई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आदेश में बीएसएफ और आईटीबीपी की कुछ कंपनियों से कहा गया है कि वे सीआरपीएफ की कंपनियों से चेक पोस्टों पर स्टैटिक गार्ड ड्यूटी अपने हाथ में ले लें।
Also Read : मर्डर कर थाने पहुंचा नशे में धुत्त पति बोला साहब… मैंने अपनी पत्नी को मार डाला
शुक्रवार देर रात जमात के चीफ डॉ. अब्दुल हामिद फयाज और सभी पदाधिकारियों के साथ दर्जनों नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जमात के नेताओं को घाटी के अलग-अलग इलाकों- अनंतनाग, पहलगाम, डायलगाम और दक्षिण कश्माीर में त्राल से उठाया गया है।
शनिवार को अनंतनाग, बांदीपोरा और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प देखने को मिली। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक ने कथित एकतरफा सामूहिक गिरफ्तारियों, रात में छापेमारी, राज्य के कथित दबाव में लोगों में असुरक्षा की भावना, सेंसरशिप, जबरन नियंत्रण और आर्टिकल 35ए से किसी तरह की संभावित छेड़छाड़ के विरोध में रविवार को पूर्ण रूप से बंद की अपील की है।
श्रीनगर के डीएम ने अलगाववादी नेताओं के इस शटडाउन को देखते हुए पुराने शहर के कुछ इलाकों में पाबंदियों का ऐलान किया है। इसके साथ ही पुलिस ने भी अडवाइजरी जारी की है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने सभी पब्लिक हेल्थ चीफ मेडिकल ऑफिसर्स को सभी जिलों में दवा और दूसरी चीजों की पर्याप्त सप्लाइ मुहैया कराने को कहा है।
इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा दो अन्य आदेशों में सभी सरकारी राशन दुकानदारों से अनाज और ईंधन की बिक्री शाम तक खत्म करने को कहा गया है। साथ ही किसी तरह की जमाखोरी न करने के निर्देश हैं।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘जो भी हो रहा है उस पर कश्मीर घाटी, खास तौर से शहरों और कस्बों में लोग कह रहे हैं कि कोई बड़ी मुश्किल जल्द आने वाली है। लोग खाना और ईंधन जमा कर रहे हैं। कुछ सरकारी आदेशों से लोगों में घबराहट देखी जा रही है।’
दूसरी ओर श्रीनगर में कुछ अधिकारियों का कहना है कि सभी आदेश रूटीन हैं। वहीं कुछ का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए ये कदम उठाए जा रहे हैं। जमात-ए-इस्लामी लंबे अरसे से भारत से जम्मू-कश्मीर के अलगाव और पाकिस्तान में जाने का समर्थन करता रहा है। पार्टी की तरफ से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है, ‘क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल बनाने के लिए सोची समझी साजिश रची गई है।
आर्टिकल 35ए के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ या उसको हटाना जम्मू-कश्मीर के लोगों को मंजूर नहीं है।’ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने एक ट्वीट में कहा है, ‘कश्मीर के लोगों के खिलाफ ऐसे अवैध कदम बेकार साबित होंगे और इनसे जमीनी हकीकत में कोई बदलाव नहीं आएगा। जोर-जबरदस्ती और धमकी से हालात और खराब होंगे।’
खास बात यह है कि पीपल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन, जिन पर कश्मीर में बीजेपी से हाथ मिलाने के आरोप लगे उन्होंने भी गिरफ्तारियों की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘लगता है कि सरकार गिरफ्तारी उत्सव मना रही है। उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि 1990 में भी बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हुई थीं। नेताओं को जोधपुर समेत देश की दूसरी जेलों में डाल दिया गया था। लेकिन चीजें बिगड़ती चली गईं। यह जांचा-परखा और फेल मॉडल है। कृपया इससे परहेज करें। यह काम नहीं करेगा। हालात बदतर होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)