देश ही नहीं विदेशों में भी कहर ढा रही गर्मी, सऊदी में 14 हाजियों की मौत
देश ही नहीं विदेशों में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. सऊदी अरब हज के लिए गए 14 हाजियों की मौत हो गई है जबकि 200 से अधिक लोग बीमार हैं. अधिकारियों ने बताया कि अधिक गर्मी के चलते यह मौतें हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि हज के दौरान जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से सभी जॉर्डन के थे.
जॉर्डन की एजेंसी Petra ने दी जानकारी…
बता दें कि हज के लिए जॉर्डन से गए लोगों की जानकारी वहां की सरकारी न्यूज़ एजेंसी पत्र ने दी है जिसमें बताया गया है कि हज यात्रा में गए 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग अभी लापता हैं. वहीँ, मंत्रालय ने पहले बताया था कि हीटस्ट्रोक के चलते 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि लापता लोगों की खोज जारी है और मरने वालों के शव को जॉर्डन लाने की तैयारी चल रही है.
मक्का का तापमान 47 डिग्री के पार…
सऊदी मौसम अधिकारियों ने बताया कि इस समय मक्का शहर में तापमान 47 डिग्री और मीणा शहर का तापमान 46 डिग्री से अधिक है. सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को हीटस्ट्रोक और
सनस्ट्रोक के मामले 2760 से अधिक हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की संख्या और बढ़ सकती है इसलिए हाजी अधिक धूप में जाने से बचें और पानी पीते रहें. उन्होंने कहा, ‘गर्मी हमारे लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
रूह कंपा देने वाले देश के अब तक के सबसे बड़े 7 रेल हादसे…
पिछले साल भी हुई थी सैकड़ों मौतें…
बता दें कि साल 2023 में मक्का में 20 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की थी. इस दौरान 240 लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान सबसे अधिक मौतों में इंडोनेशिया के लोग शामिल थे. हालांकि, इनकी मौत के पीछे की वजह नहीं बताई गई. सऊदी अधिकारी ने बताया कि पिछले साल गर्मी से होने वाली बीमारियों के 10,000 मामले सामने आए थे जिसमें से 10% हीटस्ट्रोक के मामले थे.