बनारस में गर्मी और उमस बरकरार, 25 जून से है बारिश की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों की ओर से दावा किया गया था कि बनारस में 25 जून के बाद बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि मंगलवार यानि 25 जून को सुबह से ही कड़ी धूप खिली रही. बीच-बीच में बादलों ने सूर्य देवता को ढकने का काम जरूर किया लेकिन कुछ देर बाद सूर्यदेव का प्रचंड रूप दिखने लगा. लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान रहे. हालांकि शाम 6 के बाद हवा चलने का सिलसिला शुरु हुआ. बता दें कि सोनभद्र क्षेत्र में बारिश हुई है वहीं जल्द बनारस में भी बारिश की संभावना बताई जा रही है.
Also Read : बनारस में बारिश से पहले नालों के सिल्ट बढ़ा रहे हैं सिरदर्द, नही हो सकी कई नालों की सफाई
अभी सोनभद्र से बनारस की ओर बढ़ेगा मानसून
छत्तीसगढ़ व एमपी के रास्ते मानसून सोमवार को सोनभद्र के करीब पहुंचा. वहीं सोनभद्र में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि बारिश कुछ देर बाद रुक गई. वहीं मंगलवार को बादल छाये रहे थे. उम्मीद है कि आज रात या कल मानसून वाराणसी में भी दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. करीब 60 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
हल्की बारिश लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं
बता दें कि शहर के कुछ इलाकों में पिछले दिन हल्की बारिश हुई थी. वाराणसी और आस-पास के जिलों में प्री मानसून की बारिश का दौर जारी है. रोजाना शहर के किसी न किसी इलाके में बूंदाबादी हो रही है. लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली. लेकिन अभी सूर्यदेव के तेवर तल्ख हैं. सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन मंगलवार की चिलचिलाती धूप ने लोगों को फिर से घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया. साथ ही गर्मी और धूप कम होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही लोगों को उम्मीद है कि तेज बारिश के बाद तापमान और नीचे जाएगा. वहीं उमसभरी गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलगी.