Health News: शरीर में हो रही है सूजन तो, न करें लापरवाही
जानें क्या हो सकती है शरीर में सूजन की वजह
Health News: सूजन शरीर में हो रहे बदलाव और परेशानियों का संकेत देते हैं. सूजन होने की कई वजहें हो सकती हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी वजहें गंभीर होती है. शरीर में होने वाली सूजन से पता लगाया जा सकता है कि किस अंग में समस्या आ रही है. शरीर में सूजन और बार – बार प्यास लगना बुखार होने का संकेत देता है. तो चलिए जानें कि सूजन की क्या वजह है और ये किन बीमारियों के संकेत हैं. साथ ही जानते हैं इनका घरेलू उपचार….
शरीर के किस अंग में सूजन है पता करें..
पैर में सूजन
यदि आपके हाथ-पैर और चेहरे में सूजन है, तो किडनी की समस्या हो सकती है. जब किडनी सही ढंग से काम नहीं करती है तो शरीर के विषैले पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते . इससे वे शरीर में जमा होने लगते हैं, जो सूजन का कारण बनते हैं.
शरीर में सूजन
यदि आपके शरीर में मोटापा सूजन की तरह दिखता है तो, यह हाइपो थायरॉयरिडिज्म का संकेत हो सकता है. ये समस्याएं थायरॉक्सिन हार्मोन की कमी से होती हैं.
जांघ और हाथ में सूजन
यदि आपके जांघ और हाथ में सूजन आती है तो इसका मतलब है कि, आपको दिल की बीमारी है.
पेट सूजन
लिवर की बीमारी में पेट में दर्द और सूजन हो सकता है. पीरियड्स के दौरान कई बार पेट में सूजन भी होती है, लेकिन ये पीरियड्स खत्म होने के बाद भी खत्म हो जाती है.
पैरों में सूजन और दर्द
डीप वेन थ्राम्बोसिस पैरों को सूजन और दर्द देता है. इस स्थिति में शरीर में किसी एक नस के भीतर रक्त थक्का बन जाता है. निचले पैर में डीप वेन थ्राम्बोसिस होता है, रक्त थक्का जमा हुआ रक्त है जो रक्त के साथ दूसरे स्थानों तक जा सकता है.
Also Read: Benefits of Neem: खाली पेट नीम की पत्तियों का सेवन इन बीमारियों से दिलाएंगा निजात…
आंखों के नीचे सूजन
आंखों के नीचे की सूजन भी उम्र बढ़ने से होती है. वसा पैड और कोलेजन कम होने से आंखों के आसपास स्किन सूजन और रंग बदलने लगता है.