कोरोना के मद्देनजर न्यू ईयर पार्टी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी, सख्ती के निर्देश

0

आने वाले एक दिन के बाद नया वर्ष शुरू हो जाएगा. लेकिन, साल 2023 के स्वागत में होने वाले जश्न में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, सभी होटल, रिसार्ट व मॉल संचालकों को दिए निर्देश में कहा गया है कि वहां आने वाले लोगों को सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए.

 

New Year 2023 Corona Virus

 

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी आयोजकों को खुले स्थान पर कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है. पार्टी में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी. इसके अलावा, होटल संचालकों से कहा गया है कि वे विदेश से लौटे यात्रियों की तत्काल जानकारी दें, ताकि कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराई जा सके.

 

New Year 2023 Corona Virus

 

वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग जांच का दायरा बढ़ाएगा. इसके लिए रैपिड रिस्पांस टीम भी बढ़ाई जा रही है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने के साथ उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी.

 

Also Read: नये वर्ष से लागू होंगे ये बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More