आरुषि हत्याकांड पर HC का फैसला आज

0

उत्तर प्रदेश में नोएडा के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में उच्च न्यायालय गुरुवार को फैसला सुना सकता है। इस मामले में न्यायमूर्ति बी.के.नारायण और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्र की खंडपीठ दोपहर बाद फैसला सुनाएगी।

also read : PM, गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर एक घर देंगे : RAHUL

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की है

इस मामले में आरोपी दंपती डॉ. राजेश तलवार और नुपुर तलवार ने सीबीआई अदालत की ओर से आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की है।

also read : मध्य प्रदेश के ’13 जिलें और 110 तहसील’ सूखा घोषित

घरेलू नौकर हेमराज का शव भी पाया गया था

आपको बता दें कि चौदह साल की आरुषि की हत्या उसी के घर में कर दी गई थी। इतना ही नहीं  घर के नौकर का भी शव घर की छत से बारामद हुआ था।गौरतलब है कि डॉ. तलवार की बेटी आरुषि की हत्या 15 एवं 16 मई 2008 की दरम्यानी रात नोएडा के सेक्टर 25 स्थित घर में ही कर दी गई थी। घर की छत पर उनके घरेलू नौकर हेमराज का शव भी पाया गया था।

also read : युवराज सिंह बने लॉरियस के एंबेसडर

जांच एक जून को सीबीआई को सौंप दी गई थी

इस हत्याकांड में नोएडा पुलिस ने 23 मई को डॉ़ राजेश तलवार को बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एक जून को सीबीआई को सौंप दी गई थी।

also read : PM : सरकार और जनता के बीच निरंतर संवाद होना जरूरी

सबूत मिटाने का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी

सीबीआई की जांच के आधार पर गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने 26 नवंबर, 2013 को हत्या और सबूत मिटाने का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद से तलवार दंपति जेल में बंद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More