तेजी से बढ़ रहा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या में इजाफा, जानिये लक्षण और बचाव
भारत भर में इन दिनों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या हजार से ज्यादा हो गई है. यूपी के कई जिलों में भी डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड में डेंगू के 100 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. ज्यादातर मरीजों को सरकारी अस्पतालों और अन्य चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं. इनकी संख्या अभी तक हजार के पार हो गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि ‘दिल्ली सरकार ने शहर के सभी अस्पतालों से 10-15 फीसदी बिस्तर डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखने को कहा है. साथ ही ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि बेड की कमी के चलते किसी मरीज को भर्ती करने से मना ना किया जाए.’
वहीं, दिल्ली नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सितंबर के अंत तक डेंगू के 937 मामले सामने आए हैं, जबकि अक्टूबर के शुरुआती पांच दिनों में 321 मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल मामले 1,258 पहुंच चुके हैं.
यूपी में मरीजों की हालत चिंताजनक हो चुकी है. बारिश के बाद से डेंगू ने कोहराम मचा दिया है. सरकारी अस्पतालों के बनाए वार्ड लगभग पूरे भर गए हैं. निजी अस्पतालों में मरीजों का जमावड़ा लगा रहता है. राजधानी लखनऊ के सरकारी अस्पतालों और अन्य चिकित्सा संस्थानों में भर्ती डेंगू मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. ज्यादातर मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, प्रयागराज में डेंगू के मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है. यहां के तेज बहादुर अस्पताल में डेंगू के 90 बेड हैं, जिसमें कि 10 बेड और बढ़ाए गए हैं.
इसके अलावा, मिर्जापुर में डेंगू की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. अस्पतालों की हालत ऐसी हो गई है की वहां पर मरीजों के लिए बेड की पूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस वजह से मिर्जापुर जिलाधिकारी ने 47 बेड बड़ा दिए है और मरीज आने पर 50 बेड और बढ़ाने का निर्देश दिया है.
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में 173 डेंगू के केस सामने आये हैं. हरिद्वार के जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइने लगी रहती हैं. अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. इससे पहले, रुड़की के शंकरपूरी गांव में 100 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए थे. बढ़ते केस के चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से साफ सफाई और अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दे इसकी अपील की जा रही हैं.
जानिये डेंगू के लक्षण और उनसे बचाव के बारे में…
डेंगू के लक्षण
- 102-105 डिग्री तक का तेज बुखार
- मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों में दर्द
- आंखों के पिछले हिस्से में दर्द और शरीर पर रैशेज
- पेट दर्द के साथ वॉमिटिंग और आंखों का लाल होना
- बेचैनी, थकावट या चिड़चिड़ापन महसूस करना
- शरीर में सूजन (स्वेलिंग) होना
डेंगू से बचाव
- घर के आसपास पानी जमा न होने दें
- पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें
- बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें
- मच्छर रोधी क्रीम लगाएं
- मच्छरदानी लगाकर ही सोएं
Also Read: दिवाली से पहले कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट की दस्तक, देश में मिला पहला केस