हाथरस मामले पर सीएम योगी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं प्रियंका गांधी, की ये मांग…
यूपी के बहुचर्चित हाथरस कांड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी कार्रवाई की है। वहां के एसपी विक्रांत वीर, क्षेत्राधिकारी श्री राम शब्द, प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगवीर सिंह, हेड मोर्हिरर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है। एसआईटी ने आज अपनी पहली रिपोर्ट प्रेषित की है। इसके अलावा सभी संबंधित पुलिसकर्मियों का नाकरे टेस्ट भी किया जाएगा। हालांकि इस बात की पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि एसपी विक्रांत वीर पर कार्रवाई हो सकती है और हुआ भी ऐसा ही।
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना-
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार द्वारा कि गई इस कार्रवाई पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं। मुख्यमंत्रीजी अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो।’
.@myogiadityanath जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएँ। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है @myogiadityanath इस्तीफा दो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2020
लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म-
ज्ञात हो कि हाथरस कांड बीते तीन दिन से सुर्खियों में है। पीड़िता की मौत के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है। जिस तरह से सभी विपक्षी दल एकजुट होकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उसके बाद सरकार पर इस मामले में कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। घटना के बाद स्थिति संभालने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन चल रहा है।
हाईकोर्ट ने भी इसी को लेकर नाराजगी जताई है। शासन का कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि रात में अंतिम संस्कार किसके निर्देश पर किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए हाथरस डीएम प्रवीण कुमार के एक वीडियो को भी सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है।
यह भी पढ़ें: हाथरस की घटना के बाद यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, माया-अखिलेश के भरोसेमंद सहगल को सौंपी ये जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप मामला: पीड़िता के परिजनों से मिलने जाएंगे राहुल और प्रियंका, पुलिस अलर्ट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]