‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है ये महिला अफसर, देखें तस्वीरें…

बस कंडेक्डर की बेटी बनी आईपीएस अफसर

0

आपने फिल्मों में अक्सर खूबसूरत एक्ट्रेस को IAS और IPS ऑफिसर्स का रोल करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय प्रशासन में भी ऐसी महिलाएं ऑफिसर्स हैं, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ देश सेवा का जज्बा दिल में लिए समाज की सुरक्षा में तैनात है और जिनके नाम से ही अपराधी धर-धर कांपते हैं।

ऑल इंडिया लेवल पर 285वीं रैंक की हासिल

आज हम बात करने जा रहे है IPS अफसर शालिनी अग्निहोत्री की। जिन्होंने मई 2011 में यूपीएससी की परीक्षा दी और मार्च 2012 में इंटरव्यू दिया। जिसका मई 2012 में रिजल्ट आया तो उसमें उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 285वीं रैंक हासिल की। जानकारी के मुताबिक, शालिनी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

‘Beauty With Brain’ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं हरियाणा की महिला आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री, जिनके नाम से ही अपराधी धर-धर कांपते हैं।

बस कंडेक्डर की बेटी बनी आईपीएस अफसर

शालिनी अग्निहोत्री बचपन से ही कलेक्टर बनना चाहती थीं। शालिनी का जन्म 14 जनवरी 1989 में हुआ। शालिनी के पिता रमेश एचआरटीसी बस में कंडक्टर हैं और उनकी मां हाउस वाइफ हैं। शालिनी हिमाचल के ठठ्ठल गांव की रहने वाली हैं।

धर्मशाला के DAV स्कूल से की पूरी पढ़ाई

शालिनी ने धर्मशाला के DAV स्कूल की पढ़ाई पूरी की है फिर हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

मेहनती छात्र में गिनी जाती थीं शालिनी

शालिनी के माता-पिता ने बताया शालिनी हमेशा से ही मेहनती छात्र में गिनी जाती थी और स्कूल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहता था।

यह भी पढ़ें: जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बनारस के इस स्कूल ने पेश की नजीर, छात्रों से नहीं लेगा 3 महीने की फीस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More