राहुल गांधी के बाद हरीश रावत ने दिया महासचिव पद से इस्तीफा
लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है। पहले राहुल गांधी का पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का मामला और अब उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफा देना, साफ़ करता है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।
असम में मिली हार की ली जिम्मेदारी:
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है।
Read also: राहुल गांधी के बाद नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मोतीलाल वोरा का बड़ा बयान
बता दें कि लोकसभा चुनाव में रावत असम प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी थे और चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खासा खराब रहा था। जिसके बाद उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी देते हुए पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।