Happy new Year 2025: सदी की सिल्वर जुबली का हुआ भव्य स्वागत…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हवाओं के सर्द थपेड़े और पुलिस की सख्ती के बीच शहर ने रात 12 बजते ही नए साल का अपने अंदाज में स्वागत किया. रात 12 बजते ही लोगों ने नाचते – गाते एक दूसरे को नए साल की बधाई की. हालाँकि पुलिस की सख्ती के आगे हुड़दंडी दुबके नजर आए.
1090 चौराहे में उमड़ी भीड़…
दूसरी ओर नए साल के स्वागत में राजधानी के सबसे व्यस्त चौराहे 1090 में हजारों की संख्या में लोग जुटे. चारों तरफ गाड़ियों की कतारें देखने को मिली. इतना ही नहीं इस दौरान लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे और सेल्फी ली. इस दौरान बच्चे और जवान अपने को रोक नहीं सके और वे भी नए साल के जश्न में डूबे नजर आए.
होटलों और मॉल में भारी भीड़…
नए साल के स्वागत के लिए होटल बार और मॉल में भी काफी भीड़ रही. लखनऊ की मशहूर समिट बिल्डिंग में लोग नए साल का जश्न बनाने के लिए दूर- दूर से पहुंचे और डीजे की धुन पर देर रात तक थिरकते रहे. इतना ही नहीं रात 12 बजते ही सक्रिय हुई पुलिस ने इकठ्ठा हुई भीड़ को बाहर भेजने लगी. हालांकि रात 11 बजे के बाद समिट बिल्डिंग में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया था.
पुलिस का रहा सख्त पहरा…
बता दें कि हर साल नए साल के मौके पर कहीं न कहीं से किसी प्रकार की शिकायतें आती रहती थी लेकिन इस बार पुलिस ने पहरा सख्त कर दिया था जिसके चलते कोई घटना नहीं हुई. इतना ही नहीं इस बार नए साल के मौके पर राजधानी के मशहूर होटलों, मॉल और रेंस्तरा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
ALSO READ : कैडबरी ने खोया 170 साल का शाही भरोसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
ALSO READ : कम उम्र की बड़ी पारी… मुंबई के खिलाडी ने तोडा यशस्वी का रिकॉर्ड…
डॉग स्क्वायड के साथ हुई चेकिंग…
वहीं, पुलिस ने किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के चलते नववर्ष की पूर्व संध्या पर बाजारों, सिनेमा माल और मॉल में चेकिंग की. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता के साथ मॉल, होटलों के अलावा रेलवे स्टेशन, आलमबाग और चारबाग बस अड्डे पर भी चेकिंग कराई.