Hanzla Adnan Killed : पाक में एक और दुश्मन ढेर, उधमपुर हमले की साजिश में था शामिल ….

लश्कर के चीफ हाफिज सईद का करीबी था मारा गया आतंकी अदनान

0

Hanzla Adnan Killed in Pakistan: खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्‍तान में हुई मौत के दूसरे दिन भारत का एक और दुश्मन पाक के कराची शहर में मौत के घाट उतार दिया गया है. आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान हंजला अदनान पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. आपको बता दें कि, हंजला 2016 में हुए उधमपुर पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था, इस हमले में 8 जवान शहीद और 22 बुरी तरह से जख्मी हुए थे.

इसके अलावा, हंजला ने भारत में हुए कई बड़े हमलों में भी हिस्सा लिया था, साल 2015 में भी उसी के इशारे पर बीएसएफ काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें दो जवान मारे गए और 13 घायल हुए. अगस्त 2015 में, एनआईए ने इस हमले को लेकर चार्जशीट दाखिल की थी.

फिदायीन हमले में निभायी थी बडी भूमिका

हंजला अदनान ने श्रीनगर और पुलवामा में हुए फिदायीन हमलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, वह पीओके के लश्कर कैंप में आतंकियों की भर्ती करने और उन्हें जिहाद के लिए तैयार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता था. Adnan पाकिस्तान में बैठकर वह भारत में आतंकियों को निर्देश देता रहता था.

हंजला की मौत से हाफिज सईद को लगा बडा झटका

हंजला की मौत से लश्कर प्रमुख हाफिज सईद काे सबसे बड़ा धक्का लगा है, अदनान अहमद, जिसे हंजला अदनान कहा जाता रहा, उसे लश्कर के चीफ हाफिज का बहुत करीबी माना जाता था. 2-3 दिसंबर की रात, एक अज्ञात व्यक्ति ने चार गोलियां मारकर उसकी हत्‍या कर दी. Adinan को कड़ी सुरक्षा के बीच मार डाला गया. हाफिज को इससे भारी नुकसान होगा. हंजला ने हाल ही में रावलपिंडी से अपना ऑपरेशन बेस कराची में स्थानांतरित किया था.

ऐसे हुई हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2-3 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने हंजला पर चार राउंड गोलियां बरसायीं. उसे सेफ हाउस के बाहर गोली मारी गई. बताया जा रहा है क, गोली लगने की बाद उसे बहुत ही गुपचुप तरीके से पाकिस्तानी सेना ने कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया था, लेकिन 5 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई. हंजला अदनान की हत्या से लश्कर चीफ हाफिज सईद झटका लगना भी मुनासिब है.

Also Read : Tech News : गलती से भी फोन में न डाउनलोड करें ‘Animal’ मूवी, वरना हो जाएंगी जेल, जानें वजह ?

पाक में मारे जा रहे आतंकी

यह पहला मौका नही है जब कोई आतंकी पाकिस्तान में मारा गया, इससे पहले भी मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे तमाम आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया. इतना ही नहीं हाल ही में मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों वने लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी, लतीफ 2016 में पठान कोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था. वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से बैठकर निर्देश दे रहा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More