रामलीला के मंच पर हनुमान और मेघनाथ की हुई रियल फाइट, वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में राम लीला का मंचन हो रहा है। पात्र अपनी भूमिका अदा कर दर्शकों का मन मोह रहे हैं।

अक्सर मंचन के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो लोग कभी नहीं भूल पाते हैं। ऐसी की घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें मेघनाद और हनुमान की भूमिका अदा कर रहे लोग आपस में भिड़ जाते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हनुमान की भूमिका अदा कर रहा शख्स जैसे ही मंच पर आता है, मेघनाथ की भूमिका निभा रहे शख्स को पैर से मारता है।

ये रहा VIDEO-

इसके बाद मेघनाद की भूमिका निभा रहे शख्स ने भी जय लंकेश कहते हुए किरदार का हिस्सा पूरा किया। फिर हनुमान की भूमिका अदा कर रहा शख्स फिर मेघनाथ से टकराया और दोनों के बीच करारी मारपीट शुरू हो गई।

इतना ही नहीं मेघनाद तो अपने किरदार में यूं जा चुका था कि मारपीट के दौरान भी वह जय लंकेश कह रहा था। लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया और मारपीट रुकवाई।

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा पर चढ़ा भोजपुरिया रंग, बोले – ऐसन कैसन टुकुर टुकुर देखत रह…

यह भी पढ़ें: ‘बेबी डॉल’ सनी का भोजपुरिया अंदाज हुआ वायरल, देखें ​वीडियो

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)