हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। वहीं मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। मान्यता है मंगलवार के दिन विधि-विधान से पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं। इस दिन हनुमान भक्त व्रत रखते हैं और हनुमान जी की उपासना करते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना करने से व्यक्ति सभी प्रकार के रोग-दोष, भूत-पिशाच और भय से मुक्त हो जाता है। सिर्फ यही नहीं, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जातकों की कुंडली में मंगल दोष दूर होता है और मंगल ग्रह भी बलवान होता है। अगर आप किसी भी प्रकार के कष्ट से परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े कुछ उपाय करने से आपके कष्ट दूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने वाले उपायों के बारे में…
मंगलवार के दिन करें ये उपाय…
सुख-शांति और समृद्धि के लिए
जीवन में सुख-शांति और समृद्धि के लिए के लिए मंगलवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। ये प्रसाद 21 मंगलवार तक लगातार चढ़ाएं। साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में समृद्धि आती है और सुख-शांति बनी रहती है।
शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए…
सच्चे हृदय से मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करें। ये पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 मंगलवार तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कहा जाता है कि हनुमानजी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं। साथ ही मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करने से सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है।
मनोकामना पूर्ति के लिए…
धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने बैठ कर श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यदि आपके पास भी कोई मनोकामना है तो श्री राम चन्द्र के किसी भी एक मंत्र का जाप जरूर करें और जब तक मनोकामना पूरी न हो, तब तक इस उपाय को करते रहें।
शनि ग्रह से मुक्ति के लिए…
कहा जाता है कि हनुमानजी की कृपा जिस पर होती है, उसका शनि और यमराज भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आप शनि ग्रह की पीड़ा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाएं और सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Also Read: राशिफल 3 जनवरी 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?