20 मिनट में 5000 रॉकेटों से हमास ने इजराइल पर बोला हमला, हुआ युद्ध का ऐलान..

0

20 मिनट के भीतर 5,000 रॉकेट से हमला और पूरा देश तबाह…ये किसी फिल्म का डायलॉग बल्कि कड़वा इजराइल का सच है। दरअसल, इजराइल शासन करने वाले आतंकी संगठन हमास ने इजराइल में तकरीबन 5000 हजार रॉकेट लगाने के हमला किया है। हमास द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा है कि, 100 की संख्या में आतंकी लड़ाके गजा सीमा को पार करके देश में घुसे हैं और तबाही मचा दी है। वही इसी बीच आतंकी संगठन हमास के चीफ मोहम्मद दाइफ ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेने के बाद कहा कि, ‘अब बहुत हो चुका है। हमास ने इस अटैक को ऑपरेशन ‘अल अक्सा स्टॉर्म’ नाम दिया है।

हमले के बाद सीमा के रास्ते से हमास के आतंकी इजरायल में घुस गए है। वही हमले के बाद इजराइल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है कि, सीमावर्ती इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। फलस्तीनी लड़ाकों ने गजा पट्टी से इजराइल की तरफ इतने रॉकेट दागे हैं कि इजराइल तबाह हो गया है। रॉकेट अटैक के बाद इजराइल प्रशासन सकते में आ गया। हर इलाके में सायरन गूंज रहा है. जगह-जगह दमकल की काड़ियां पहुंची हैं। तेल अवीव और दक्षिणी गजा के आसपास के इलाके जल उठे हैं. कई लोग घायल हो गए हैं।

also read : शांतिदूत को क्यों नहीं मिला अब तक शांति का नोबेल पुरस्कार….? 

इजराइल प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील

सीमाओं से दाखिल हुए आतंकियों ने बस्तियों में जाकर लोगों को हमले का शिकार बना रहे है। वही सीमा के पास रहने वाले लोगों से सरकार ने अपील की है कि, ‘अपने-अपने घरों में कैद हो जाएं, फलस्तीनी आतंकी समूह हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। हमास के कमांडर ने लेबनान के लड़ाकों को निर्देश दिया है कि वे इस जंग में इजराइल को तबाह करने के लिए आगे आएं। इजराइल के एश्केलोन शहर में भीषण तबाही मची है, रॉकेट अटैक केबाद तत्काल इजराइल ने अपने सुरक्षा प्रमुखों की बैठक बुलाई है।

इजराइल 5,000 से ज्यादा हमले में हुए घायल

हमास के प्रमुख मोहम्मद दाइफ ने कहा, ‘बस बहुत हो गया है. ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म के बारे में हम दुश्मनों को पहले आगाह कर चुके हैं। हमारे नागरिकों का नरसंहार किया गया. सैकड़ों लोग शहीद हुए। कब्जाधारियों की वजह से हमारे नागरिक घायल हुए हैं , हम ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की शुरुआत का ऐलान कर रहे हैं. हमने दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्टों, सैन्य अड्डों पर अटैक किया है. हम अब तक 5,000 से ज्यादा हमले कर चुके हैं.’

आखिर क्या है हमास?

इजरायल से दुश्मनी मोल लेने वाला हमास फिलिस्तीन का एक इस्लामिक चरपंथी संगठन है। साल 1987 के जन-आंदोलन के दौरान शेख अहमद यासीन ने इस संगठन की नींव रखी थी। तब से अब तक हमास, फिलिस्तीनी इलाकों से इजरायल को हटाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। गाजा पट्टी से ऑपरेट होने वाला हमास, इजरायल को देश के तौर पर मान्यता नहीं देता है और इस पूरे इलाके में एक इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है।

also read : कांग्रेस में शामिल हुए इमरान मसूद …. 

कैसा है हमास का चार्टर

1988 में हमास आतंकी संगठन अस्तित्व में आया था, इसके साथ ही तैयार हमास का चार्टर तैयार हुआ। जिस के अंतर्गत संगठन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दि गयी है। इस चार्टर की प्रस्तावना में कहा गया है कि, हमास, यहूदी समुदाय और इजरायल को पूरी तरह खत्म करके ही दम लेगा। हमास के दो धड़े हैं, एक धड़े का वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी के इलाके में दबदबा है। इस इलाके में तमाम स्कूल और अस्पताल बनवाए हैं। इजरायल के खिलाफ लड़ाई भी यहीं से ऑपरेट करता है। दूसरे धड़े की नींव साल 2000 में रखी गई। इसकी शुरुआत के बाद से इजरायल के खिलाफ हमलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। खासकर आत्मघाती हमले कई गुना बढ़े हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More