मुंबई हमले नहीं इस मामले में हुई हाफिज सईद की गिरफ्तारी
मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी विभाग ने लाहौर से गिरफ्तार किया है।
हाफिज सईद वैश्विक आतंकवादी, खतरनाक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक व जमात-उद-दावा जेयूडी) का सरगना और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पंजाब की आतंक रोधी विभाग ने हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया। वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।
गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पहले भी हाफिज सईद गिरफ्तार किया जा चुका है हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया था।
दिखावा कर रहा पाकिस्तान-
ग्लोबल आतंकी हाफिज को लाहौर की लखपत जेल में रखा जाएगा। हाफिज की गिरफ्तारी 2008 मुंबई में हुए आतंकी हमले को लेकर नहीं हुई है बल्कि टेरर फंडिग से जुड़े कई मामलों में हुई है।
बता दें कि कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने जाना है।
यह मुलाकात व्हाइट हाउस में होने वाली है। ऐसे में दिखावे के लिए पाकिस्तान इस तरह की कार्रवाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को बड़ा झटका, FATF की ग्रे सूची में रहेगा बरकरार
यह भी पढ़ें: हाफिज सईद के राजनीतिक समूह ने ननकाना साहिब पर किया सम्मेलन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)