‘इमरान खान की तरह भारत भी मांगे माफी’, काबुल के कसाई ने उगला जहर…
अफगानिस्तान का पूर्व प्रधानमंत्री और काबुल के कसाई गुलबुद्दीन हिकमतयार ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने भारत से अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने को कहा है।
इसके अलावा उसने यहां तक कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह ही भारत भी अफगानिस्तान में एक गुट का समर्थन करने के लिए माफी की मांग की है।
‘भारत न करे अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप’-
प्रतिष्ठित मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े चरमपंथी गुट हिज्ब-ए-इस्लामी के नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार ने कहा कि भारत हमें और पूरी दुनिया को भरोसा दिलाएं कि वो अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा।
इसके अलावा उसने यह भी कहा कि भारत ने पहले एक समूह का समर्थन किया था। उसका इशारा अपने कट्टर दुश्मन नॉर्दन एलायंस की तरफ था।
‘माफ़ी मांगे भारत’-
गुलबुद्दीन हिकमतयार ने यह भी कहा कि भारत ने पहले सोवियत संघ के अफगानिस्तान पर हमले का समर्थन भी किया था। हम चाहते हैं कि भारत सरकार इसके लिए वैसे ही माफी मांगे जैसे इमरान खान ने अमेरिका का समर्थन करने के लिए मांगी थी।
दरअसल, इमरान खान तालिबान का हमदर्द बनने के लिए अब घूम-घूमकर 2001 में अमेरिका का सबसे करीबी साथी बनने के लिए माफी मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाले ‘इस्लामिक स्टेट ख़ुरासान’? जानिये क्या है इनका तालिबान से रिश्ता
यह भी पढ़ें: तालिबान के कब्जे से दूर है यह इलाका, यहां अभी भी लहरा रहा अफगानिस्तान का झंडा