गुजरात चुनाव: BJP का ‘संकल्प पत्र’ जारी, 5 साल में 20 लाख रोजगार का वादा

0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गांधीनगर में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे वह संकल्प पत्र कहते है. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पाटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल उपस्थित रहे. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गुजरात की जनता से 5 साल में 20 लाख रोजगार, 1 लाख महिलाओं को रोजगार, दो सी फूड पार्क की स्थापना, सिंचाई नेटवर्क के विस्तार के लिए 25 हजार करोड़ का बजट, छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि सिंचाई नेटवर्क मे विस्तार के लिए 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. वहीं यूसीसी कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगे.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, गुजरात की प्रगति के लिए, हम राज्य को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का गंतव्य बनाकर गुजरात की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के बराबर बनाएंगे.

 

JP Nadda

 

संकल्प पत्र में कही महत्वपूर्ण बातें…

1.हम खेदूत मंडियों, आधुनिक एपीएमसी, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयों, कोल्ड चेन, गोदामों, प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्रों आदि की समग्र प्रणाली विकसित करने के लिए गुजरात कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे.
2.हम पूरे गुजरात में सुजलाम सुफलाम, सौनी, लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं, सूक्ष्म सिंचाई, ड्रिप सिंचाई और अन्य प्रणालियों जैसी परियोजनाओं के माध्यम से मौजूदा सिंचाई नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे.
3.हम गौशालाओं को मजबूत करके (₹500 करोड़ का अतिरिक्त बजट), 1,000 अतिरिक्त मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां स्थापित करके और पूर्ण टीकाकरण और बीमा सुनिश्चित करके पशुधन की समग्र देखभाल सुनिश्चित करेंगे.
4.हम 2 सी फूड पार्क (दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में एक-एक) स्थापित करेंगे. भारत का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाएंगे और मछली पकड़ने से संबंधित बुनियादी ढांचे (जेट्टी, कोल्ड सप्लाई चेन और नावों का मशीनीकरण) को मजबूत करेंगे.
5.हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत वार्षिक कैप को ₹5 लाख से ₹10 लाख प्रति परिवार दोगुना करेंगे और मुफ्त चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेंगे.
6.हम ईडब्ल्यूएस परिवारों के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और सूचीबद्ध प्रयोगशालाओं में नि:शुल्क नैदानिक ​​सेवाएं प्रदान करने के लिए ₹110 करोड़ के कोष के साथ मुख्यमंत्री नि:शुल्क निदान योजना शुरू करेंगे.
7.हम 3 सिविल मेडिसिटीज, 2 एम्स-ग्रेड संस्थान स्थापित करने और मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं (अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी) में बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए ₹10,000 करोड़ का महाराजा श्री भगवतसिंहजी स्वास्थ्य कोष बनाएंगे.
8.हम अगले 5 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ 20,000 सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालयों में परिवर्तित करेंगे.
9.हम नए सरकारी कॉलेजों के निर्माण और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मौजूदा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का कायाकल्प करने के लिए ₹1,000 करोड़ के बजट के साथ केशवरम काशीराम शास्त्री उच्च शिक्षा परिवर्तन कोष लॉन्च करेंगे.
10.हम गुजरात के युवाओं को अगले 5 साल में 20 लाख रोजगार के अवसर देंगे.
11.हम हरित ऊर्जा, सेमीकंडक्टर्स, फिनटेक और एयरोस्पेस के क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में आईआईटी की तर्ज पर 4 गुजरात प्रौद्योगिकी संस्थान (जीआईटी) स्थापित करेंगे.
12.हम 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के उद्देश्य से गुजरात ओलंपिक मिशन शुरू करेंगे और विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचा तैयार करेंगे.
13.हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गुजरात में प्रत्येक नागरिक के पास एक पक्का घर हो और प्रधानमंत्री आवास योजना का 100% कार्यान्वयन सुनिश्चित करें.
14.हम एक फैमिली कार्ड योजना शुरू करेंगे, जिससे हर परिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
15.हम पीडीएस प्रणाली के माध्यम से साल में चार बार एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो सब्सिडी वाला चना प्रति माह सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराएंगे.
16.हम सभी 56 जनजातीय उपयोजना तालुकों में राशन की मोबाइल डिलीवरी शुरू करेंगे.
17.हम आदिवासियों के सर्वांगीण सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए वनबंधु कल्याण योजना 2.0 के तहत एक लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे.
18.हम अंबाजी और उमेरग्राम के बीच एक बिरसा मुंडा आदि जाति समृद्धि कॉरिडोर का निर्माण करेंगे, ताकि हर आदिवासी जिले के मुख्यालय को 4-6 लेन के स्टेट हाईवे से जोड़ा जा सके, और पाल दाधवाव और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने के लिए एक आदिवासी सांस्कृतिक सर्किट का निर्माण किया जा सके, शबरी धाम को.
19.हम आठ मेडिकल कॉलेज और 10 नर्सिंग/पैरा-मेडिकल कॉलेज स्थापित करके आदिवासी क्षेत्रों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे.
20.हम आदिवासी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए आदिवासी बेल्ट में 8 जीआईडीसी स्थापित करेंगे.
21.हम आदिवासी समुदाय के 75,000 मेधावी छात्रों को सर्वश्रेष्ठ आवासीय स्कूली शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए 25 बिरसा मुंडा ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय स्थापित करेंगे.
22.हम केजी से पीजी तक की सभी छात्राओं को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे.
23.हम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मेधावी कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त दोपहिया वाहन (इलेक्ट्रिक स्कूटर) प्रदान करने के लिए शारदा मेहता योजना शुरू करेंगे.
24.हम राज्य में महिला वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क बस यात्रा उपलब्ध कराएंगे.
25.हम अगले 5 वर्षों में महिलाओं के लिए 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों का सृजन करेंगे.
26.हम मजदूरों को ₹2 लाख तक का संपार्श्विक-मुक्त ऋण प्रदान करने के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड पेश करेंगे.
27.हम उन ओबीसी/एसटी/एससी/ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए ₹50,000 का एकमुश्त प्रोत्साहन अनुदान प्रदान करेंगे, जो भारत में एनआईआरएफ शीर्ष रैंकिंग संस्थान या उच्च शिक्षा के लिए शीर्ष रैंकिंग वाले विश्व संस्थान में प्रवेश लेते हैं.
28.हम गुजरात समान नागरिक संहिता समिति की सिफारिशों का पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे.
29.हम संभावित खतरों और आतंकवादी संगठनों और भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाएंगे.
30.हम दंगों, हिंसक विरोध प्रदर्शनों, अशांति आदि के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को किए गए नुकसान की वसूली के लिए गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टीज एक्ट को लागू करेंगें.
31.हम पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर ₹1,000 करोड़ से अधिक खर्च करेंगे, ताकि भौतिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हथियार खरीदे जा सकें.

Also Read:  भुलाया नहीं जा सकता 26/11 का वह काला दिन, जब कांप उठी थी माया नगरी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More