गुजरात: सीएम की ताजपोशी कल,18 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी लगातार छठवीं बार गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। विजय रूपाणी की अगुआई में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 दिसंबर को होगा। इस समारोह के जरिए नरेंद्र मोदी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रहे हैं। समारोह में 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। अभी तक किसी भी शपथ ग्रहण समारोह में इतनी संख्या में मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति नहीं रही है। इसके अलावा केंद्र के 30 मंत्री भी इस मौके पर मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
Also Read: कुमार विश्वास : AAP सोशल सेल का सदस्य दे रहा गालियां!
पूरी चाक-चौबंद रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के संबंध में चर्चा करने के लिए रूपाणी के निवास पर मीटिंग हुई, जिसमें चीफ सेक्रेटरी जेएन सिंह, प्रभारी डीजीपी प्रमोद कुमार समेत कई बड़े अफसर मौजूद रहे। इसमें प्रधानमंत्री और 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक साथ उपस्थिति के मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।
19 राज्यों में बीजेपी-अलायंस की सरकार
गुजरात में सरकार बनने के साथ ही देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार हो जाएगी। ऐसी स्थिति में 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी के बीच मोदी देशभर में उन्हें मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन की ताकत दिखाएंगे।
Also Read: शेर का बेटा हूं मैं रोता नहीं : तेजस्वी
सुरक्षा को देखते सचिवालय में समारोह
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में वीवीआईपी, जेड प्लस सिक्युरिटी धारकों की उपस्थिति को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने रिवर फ्रंट स्टेडियम के बदले सचिवालय में हेलीपैड ग्राउंड पर समारोह आयोजित करने की सलाह दी थी। जिसे मान लिया गया है।
Also Read: आज भी लखनऊ के लोगों के दिलो में बसते हैं ‘अटल बिहारी वाजपेयी’
डोम में होगा शपथ ग्रहण 200 से ज्यादा संत आएंगे
प्रोग्राम में तीन अलग-अलग डोम बनाए जाएंगे। एक डोम में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। दूसरे डोम में मोदी, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी संगठन के लोग रहेंगे। तीसरे डोम में देशभर से आए हुए 200 से ज्यादा संत और महंतों के बैठने की व्यवस्था की गई है।