गुजरात : भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई
गुजरात के मनोनीत नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष पद व गोपनीयता की शपथ ली।
इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे। इसके अलावा के अलावा शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, प्रमोद सावंत, बसवराज बोम्मई समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भूपेंद्र पटेल को राज्य की जिम्मेदारी देना भारतीय जनता पार्टी का बड़ा फैसला माना जा रहा है। भूपेंद्र पटेल जैसे नया नाम हर किसी के लिए चौंकाने वाला था।
पीएम मोदी ने दी बधाई-
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भूपेंद्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
Congratulations to Bhupendra Bhai on taking oath as CM of Gujarat. I have known him for years and have seen his exemplary work, be it in the BJP Organisation or in civic administration and community service. He will certainly enrich Gujarat’s growth trajectory. @Bhupendrapbjp
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2021
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में। वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।’
शपथ से पहले ही एक्शन में दिखे सीएम-
सोमवार को शपथ लेने से पहले ही भूपेंद्र पटेल एक्शन में दिखे। जामनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण गांवों में पानी भर गया है।
यहां फंसे तीन लोगों को निकालने के लिए भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर से बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: गुजरात: आंखों में आंसू लिए नितिन पटेल ने किसी तरह की नाराजगी से किया इनकार, बोले- नहीं है कोई गिला शिकवा
यह भी पढ़ें: गुजरात : विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- संगठन के लिए करेंगे काम