ISIS के 4 आंतकियों को गुजरात ATS ने अमहदाबाद एयरपोर्ट से दबोचा

0

देश में लोकसभा चुनाव के बीच आतंकी संघठन IS द्वारा भारत को दहलाने की साजिश रची जा रही थी. इसको लेकर गुजरात ATS को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. एटीएस की टीम ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया. अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए चारों आतंकी श्रीलंकाई नागरिक हैं. ये चारों श्रीलंका से चेन्नई पहुंचे. इसके बाद चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे. यहां पहुंचने के साथ ही गुजरात एटीएस ने इन्हें पकड़ लिया. इनके पास से पाकिस्तान निर्मित हथियार भी बरामद हुए हैं.

Also Read : अब ईवीएम पर नहीं उठेंगे सवाल, प्रत्याशियों को हर मूवमेंट की मिलेगी जानकारी

एटीएस कर रही पूछताछ

गुजरात एटीएस ने चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. आतंकी किस मंशा से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आये थे अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नही हो पाया है. सूत्रों के अनुसार इनके पास से जो टिकट मिले हैं उसके आधार पर यह पता लगाया गया है कि यह सभी चेन्नई से आए हैं.
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी व अन्य वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही थी. इसी बीच केंद्रीय एजेंसी ने एटीएस के साथ इनपुट साझा किया. इसके मद्देनजर चारों युवकों की गिरफ्तारी हो पाई. हिरासत में लिए गए आतंकियों से पूछताछ करने पर पता चला कि चारों श्रीलंका के रहने वाले हैं और लंबे समय से आईएसआईएस संगठन से जुड़े हुए हैं.

यहूदियों के प्रमुख स्थलों पर थी हमले की मंशा

मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार सेंट्रल एजेंसी की पूछताछ में पता चला है कि आतंकियों को यहूदियों के प्रमुख स्थलों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था. इजराइल द्वारा गाज़ा पर लगातार हमले के कारण भारत में यहूदियों के स्थलों को निशाना बनाने की मंशा से भारत पहुंचे थे. वहीं वह अपने पाकिस्तानी हैंडलर के इशारे का इंतजार कर रहे थे. इसे आईएसआईएस का नया प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि आईएसआईएस विदेशी आतंकी को भारत भेजे.

लंबे समय से भारत में नेटवर्क फैलाने का कर रहा है प्रयास

आईएसआईएस भारत में लगातार अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश में है. इसी कड़ी में उसने भारत के कई नौजवानों की भर्ती भी की है. हाल ही में आंतकी संघठन की गतिविधियों में तेज आई है. अभी मार्च में ही असम से ISIS के इंडिया चीफ को गिरफ्तार किया गया था. आईएसआईएस का भारत प्रमुख और उसका एक सहयोगी ने बंग्लादेश की सीमा को पार कर भारत में घुसपैठ करने में सफल रहे थे. हालांकि इसके बाद दोनों को असम के धुबरी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया था. इसका प्रमुख काम भारत में आतंकी फंडिंग और लोगों की आईएसआईएस में भर्ती कराने का था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More