अब ईवीएम पर नहीं उठेंगे सवाल, प्रत्याशियों को हर मूवमेंट की मिलेगी जानकारी

मुहैया कराएंगे जिला निर्वाचन अधिकारी ताकि किसी भी स्तर पर कोई संदेह न होने पाए

0

चुनाव आयोग ने जो इंतजाम किए हैं उससे ईवीएम पर विपक्षी दलों की ओर से सवाल उठाने का मौका ही नहीं मिलेगा. इस चुनाव में ईवीएम के हर मूवमेंट की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशियों को उपलब्धल कराएंगे ताकि किसी भी स्तर पर कोई संदेह की गुंजाइश नहीं बचे.

Also Read : केजरीवाल को अगर खरोंच भी आई तो पीएमओ, बीजेपी और पीएम मोदी होंगे जिम्मेदार

इन्हीं मसलों को लेकर वाराणसी में सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, व्यय प्रेक्षक अजीत दान और पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सैन, जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक की. इसमें वाराणसी लोकसभा निर्वाचन से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधिगण मौजूद थे. इसमें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव की दिशा में प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों को रखते हुये सभी से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करने के लिए कहा गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम द्वारा मतदानकर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट, इडीसी द्वारा मतदान आदि प्रविधानों, बूथों पर वेबकास्टिंग, माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति, ईवीएम की सुरक्षा, संरक्षा और परिवहन के विषय में स्पष्ट जानकारी उपस्थित प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को दी गई. सामान्य प्रेक्षक ने बताया कि प्रशासन द्वारा एकल खिड़की व्यवस्था (सिंगल विंडो सिस्टम) है. इस विंडो से राजनीतिक दलों, उनके उम्मीदवारों को चुनावी सभाओं, रैलियों, जुलूसों, लाउडस्पीकर, वाहनों के प्रयोग आदि की अनुमति मिलेगी. समस्त पार्टी व प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता अनुपालन सुनिश्चत करेंगे ताकि किसी भी स्तर पर स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रभावित न हो. कहा कि यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो तुरंत सूचित करें.

प्रत्याशियों के एजेंटों का भी कराया जाएगा प्रशिक्षण

प्रेक्षक ने प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत पोलिंग व मतगणना एजेंटों को चुनाव प्रक्रिया संबंधी समस्त आवश्यक जानकारियां मुहैया कराते हुए उनको भी प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया. ताकि किसी भी स्तर पर दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इवीएम शिफ्टिंग और उनके मूवमेंट की पूरी जानकारी प्रत्याशियों व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को मुहैया करायी जायेगी, जिससे किसी भी स्तर पर किसी को कोई संदेह नहीं होने पाए. उन्होंने प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को निर्वाचन और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के लिए सी विजिल एप और कंट्रोल रूम नंबर 1950 का उपयोग करने के लिए अनुरोध किया. साथ ही इसके व्यापक प्रचार प्रसार की अपील की गई. व्यय प्रेक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्चों का पूरा व्यवस्थित ब्यौरा रखने तथा निर्धारित तिथियों को उनका मिलान सुनिश्चित किए जाने को कहा गया.

वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों को दी जाएगी प्राथमिकता

पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में पूरी कुशलता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि वोटिंग के दौरान वृद्धजन, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी. उनके द्वारा मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के संबंध भी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया. इस दौरान प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों द्वारा अपने सवाल रखे गए जिनका समुचित समाधान किया गया. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रोटोकाल प्रकाश चंद्र, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल, जिला विज्ञान अधिकारी प्रसन्न पांडेय, समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More