प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं. आज उनका सिडनी में बड़ा कार्यक्रम शेड्यूल है. प्रधानमंत्री का इस दौरान भव्य स्वागत किया गया. रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम के स्वागत में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा. प्रधानमंत्री के तौर पर उनका यह दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है. प्रधानमंत्री इससे पहले पापुआ न्यू गिनी में थे, जहां आइलैंड देश के पीएम जेम्स मारापे ने उनके पैर छुए थे. वहीं जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ मांगा था.
#WATCH | ‘Welcome Modi’ spelt by a recreational aircraft’s contrails before the community event in Sydney, Australia. pic.twitter.com/d5KhGm6Nm8
— ANI (@ANI) May 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष एंड्रयू फॉरेस्ट, हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राइनहार्ट से मुलाकात करेंगे. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ भी पीएम मोदी मीटिंग करेंगे.
सिडनी के स्टेडियम में पीएम मोदी का कार्यक्रम…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वह भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी मौजूद होंगे. रिपोर्ट की मानें तो 20 हजार सीटर वाले इस स्टेडियम के सभी टिकट्स बिक चुके हैं. इस कार्यक्रम की मेजबानी इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन की जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस ने द सिडनी मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से बताया कि इस फाउंडेशन के निदेशक जय शाह और राहुल जेठी हैं.