Corona: 22 मार्च को बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो, होगी परेशानी

0

नई दिल्ली: कोरोना(Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवा बंद रहेगी। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके मद्देनजर दिल्ली मैट्रो ने 22 मार्च को मैट्रो सेवा बंद रखने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: एशिया की तुलना में कोरोना वायरस से यूरोप में हुई ज्यादा मौतें

दिल्ली मैट्रो ने अपने ट्वीर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि पब्लिक सेफ्टी के कारण यह फैसला लिया गया है। कोविड- 19(Corona) के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्‍टेंसिंग बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Corona : CM योगी का संदेश, भयभीत न हों, सावधान व सतर्क रहें

इधर, कोरोना(Corona) वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को जनता कफ्यरू का आह्वान किया है। इसको लेकर दिल्ली के बाजारों ने भी इस फैसले में साथ आने का निर्णय लिया है। कई बाजारों के व्यापारी संगठनों ने रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। वह इस जंग में पूरी तरह से देश के साथ हैं। वैसे, पुरानी दिल्ली के बाजारों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है। बाकि कई बाजार हैं जो रविवार को खुले रहते हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चौपट हुआ कालीन कारोबार, करोड़ों का नुकसान

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब तक कोरोनाcorona वायरस छह लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि भी हो चुकी है। सभी को आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया है। एक के बाद एक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद लखनऊ के कुछ इलाको में अघोषित कर्फ्यू से हालात हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Corona : केरल पुलिस ने दिखाया Hand Wash Dance, देखें Video

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More