आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा खत्म
उन्नाव के माखी गांव के चर्चित मामले में आरोपित बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शासन ने उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली। पीड़िता को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की।
तीन सिपाही सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे
घर पर भी लगी गारद हटा दी गई। विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसमें एक एचसीपी व तीन सिपाही उनके आवास और तीन सिपाही अंगरक्षक के रूप में तैनात किए गए थे।
Also Read : नवंबर से नहीं छपे 500 के नोट, अब 3 शिफ्ट में छपाई
माखी की किशोरी द्वारा विधायक पर लगे आरोपों में मुकदमा दर्ज होने और सीबीआइ जांच शुरू होने के बाद शासन ने विधायक की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर विधायक की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ली गई है।
आपको बता दें कि…
आरोपी भाजपा विधायक पर गैंगरेप और पीड़िता की हत्या का आरोप है। कई दिनों से हिरासत में हैं।मामले में सीबीआई की पूछताछ चल रही है। आपको बता दे कि सीबीआइ विधायक सेंगर व आरोपित शशि सिंह से लगातार अलग-अलग चक्रों में पूछताछ कर रही है। विधायक के कई बयानों को उनके भाई अतुल सिंह से पूछताछ में तस्दीक भी किया जाएगा ताकि यह साफ हो सके कि विधायक जांच एजेंसी को कुछ बिंदुओं पर गुमराह तो नहीं कर रहे हैं। उन्नाव दुष्कर्म कांड में पीडि़त किशोरी के पिता की हत्या के मामले में सीबीआइ की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह, सोनू सिंह, बउवा उर्फ वीरेंद्र सिंह, शैलू सिंह व विनीत मिश्रा की चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)