सरकार AC टिकटों के 25 फीसदी तक घटाएगी दाम, सस्ता होगा ट्रेन का सफर…
रेल मंत्रालय ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. जी हां, भारतीय रेलवे ने किराये में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है. इससे ट्रेन से यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.रेलवे बोर्ड ने शनिवार को एक आदेश में कहा कि वह एसी चेयर कार वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए जोनल रेलवे को अधिकार सौंप रहा है. एक सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया. ‘ट्रेनों में सीटों का पूरा उपयोग करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने एसी सिटिंग वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए जोनल रेलवे को अधिकार देने का फैसला लिया है।
25 फीसदी तक किराए में छूट…
रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार यह स्कीम एसी चेयर कार और सभी एसी सिटिंग वाली ट्रेनों की एग्जीक्यूटिव क्लासेस में लागू होगी. इनमें अनुभूति और विस्टाडोम कोट वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. किराए में छूट अधिकतम 25 फीसदी तक होगा. वहीं अन्य चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी आदि, जो भी हो अलग से लगाए जाएंगे. वहीं कैटेगरी के हिसाब से छूट दी जा सकती है. पिछले 30 दिनों के दौरान 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी वाली ट्रेनों पर गौर किया जाएगा. इसके बाद ऑक्यूपेंसी के आधार पर इन ट्रेनों में किराए में छूट दी जाएगी।
पहले से बुकिंग पर नहीं दिया जाएगा रिफंड…
आदेश में कहा गया कि रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए. पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी. आदेश में यह भी कहा गया कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है. जब पिछले दिनों कुछ रूट की वंदेभारत ट्रेनों में सीट खाली रहने की रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि अपेक्षाकृत छोटी दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह नहीं भर पा रही हैं।
एसी चेयर कार के लिए 950 रुपये का भुगतान…
पीटीआई की तरफ से दिये गए जून तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं. जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीट आरक्षित थीं. तीन घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार के लिए 950 रुपये का भुगतान करना होता है. वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपये है.
कब तक दी जाएगी छूट…
किराए में छूट जोनर अधिकारी की ओर से तय अवधि के लिए लागू होगा. जो इसके लागू होने से यात्रा की तारीखों के लिए अधिकतम छह महीने के लिए होगी. रियायती किराया मांग के आधार पर पूरी अवधि या आंशिक या महीने या सप्ताह या छह महीने के लिए दिया जा सकता है. इंटर जोनल O-D पेयर्स या डेस्टिनेशन, डिस्काउंट केआरसीएल के मामले में अन्य जोनल रेलवे के पीसीसीएम या एमडी या सीओएम या सीसीएम के परामर्श से किराए में छूट दी जा सकती है. आगे की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और ऑक्यूपेंसी के आधार पर छूट को संशोधित या विस्तार या फिर वापस लिया जा सकता है. अगर योजना में छूट में संशोधन का फैसला लिया जाता है तो उसे तत्काक प्रभाव से लागू भी किया जा सकता है।
READ ALSO- Gold Price Today: सावन में सस्ता हुआ सोना, 22 कैरेट सोना 54,550 रु प्रति 10 ग्राम