विजय माल्या ही नहीं इन भगोड़ों को भी वापस लाना चाहती हैं सरकार

0

विजय माल्या ही नही करीब 58 और भगोड़ें है जिन्हे सरकार वापल लाना चाहती है। इस के लिए सरकार जी जां से जुटी हैं। सरकार ने बुधवार को संसद में बताया है कि वह विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, नितिन और चेतन संदेसरा, ललित मोदी सहित कुल 58 ऐसे भगोड़ों को वापस लाना चाहती है जो यहां घोटाले करने के बाद विदेशों में रह रहे हैं। इन सभी भगोड़ों के लिए इंटरपोल में रेड कॉर्नर नोटिस और इनके प्रत्यर्पण की मांग की गई है।

बिचौलियों के प्रत्यपर्ण की मांग भी इटली से की है

सरकार ने यह भी बताया कि इन 58 भगोड़ों के अलावा सरकार और सीबीआई, ईडी, डीआरआई जैसी जांच एजेंसियों ने 16 अन्य प्रत्यर्पण की मांगें यूएई, यूके, बेल्जियम, इजिप्ट, अमेरिका, ऐंटीगुआ जैसे देशों में कर घोटाले में दो अन्य बिचौलियों के प्रत्यपर्ण की मांग भी इटली से की है।

Also Read :  अखिलेश के इस प्रोजेक्ट को अब सैफई में नहीं मथुरा में बनवाएगी सरकार!

इससे पहले, सीबीआई ने बिचौलिए कार्लो जीरोसा के प्रत्यर्पण की मांग नवंबर 2017 में और गुइडो हैश्क के लिए जनवरी 2018 में की थी। हालांकि इटली ने इन मांगों को खारिज कर दिया था। जांच अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों बिचौलियों को वापस लाए जाने से वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच की कड़ियां जुड़ जाएंगी क्योंकि इस मामले में क्रिस्चेन मिशेल का पहले ही यूएई से प्रत्यर्पण कर लिया गया है।

यूएई से प्रत्यर्पण की मांग की गई है

नीरव मोदी के बारे में विदेश मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा है कि उसके खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है और इंग्लैंड में उसके खिलाफ अगस्त में प्रत्यर्पण की दो अन्य मांगें भी भेजी जा चुकी हैं। साथ ही, उसके भाई नीशल और नजदीकी सहयोगी सुभाष परब के लिए भी यूएई से प्रत्यर्पण की मांग की गई है।

नीशल के लिए बेल्जियम और परब के लिए इजिप्ट से भी प्रत्यर्पण की मांग की गई है।इसी तरह, ऐंटिगुआ से मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण की मांग की गई है और उसके खिलाफ हाल में इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है। इसी तरह गुजराती बिजनसमैन आशीष जोबनपुत्र और उसकी पत्नी प्रीति के लिए अमेरिका से और पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के लिए सिंगापुर से प्रत्यर्पण किए जाने की मांग की गई है।

साथ ही, कुछ अन्य भगोड़ों के लिए हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और मॉरिशस में प्रत्यर्पण याचिकाएं भेजी गई हैं। अपनी कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के जरिए 5 हजार करोड़ का बैंक फ्रॉड करने वाले संदेसरा भाइयों के लिए सरकार ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

बता दें कि पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड की एक अदालत ने शराब व्यापारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने लोकसभा में बताया, ‘इस सभी भगोड़ों की सफलतापूर्वक देश वापसी लुक आउट नोटिस, रेड कॉर्नर नोटिस और प्रत्यर्पण मांगों के जरिए सुनिश्चित की जा रही है।’साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More