Google Chrome यूजर के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी

0

Google Chrome: विश्व के सबसे लोकप्रिय ब्राउजर में से गूगल क्रोम का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं, लेकिन इसका पूरी तरह सुरक्षित होना फिर से संदेह में आ गया है. दरअसल, इस इंटरनेट ब्राउजर को अपडेट करते रहना महत्वपूर्ण है, ताकि इसमें मौजूद खराबियों को सुधार किया जा सकें. इसको लेकर सरकारी एजेंसी CERT-In ने कुछ मौजूदा खामियों की चेतावनी जारी की है, जिसका फायदा अटैकर्स उठा रहे हैं.

क्रोम से संबंधित सुरक्षा वॉर्निंग इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने जारी की है. इस एजेंसी ने बताया कि, इससे लाखों क्रोम यूजर्स को नुकसान हो सकता है. आप भी Google Chrome का उपयोग करते हैं तो आपको उनके बारे में पता होना चाहिए. यूजर्स लेटेस्ट अपडेट के जरिए मौजूदा खामियों को फिक्स कर सकते हैं. साइबर क्राइम से जुड़े खतरों से बचने के लिए ऐसा करना आवश्यक है.

हाई-सीविएरिटी रेटिंग वाली चेतावनी जारी

CERT-In ने अपने बुलेटिन में गूगल क्रोम उपयोगकर्ताओं को हाई-सीविएरिटी के बारे में नवीनतम जानकारी दी है. पोस्ट में बताया गया है कि, गूगल क्रोम ब्राउजर में कई कमियां सामने आई हैं, जो रिमोट अटैकर्स को फायदा पहुंचा सकती हैं. इन कमियों का फायदा उठाकर रिमोट अटैकर्स आर्बिटरी कोड चलाने या टारगेट सिस्टम पर डिनायल-ऑफ-सर्विस (DOS) अटैक कर सकते हैं.

ब्राउजर की सुरक्षा कमियों में से एक मेमोरी एक्सेस है, जिसका फायदा उठाते हुए अटैकर ऐसे वेबसाइट लिंक्स पर क्लिक करवा सकते हैं, जो मालिशियस सॉफ्टवेयर के साथ डिवाइस की सुरक्षा का उल्लंघन करती है. यही कारण है कि डिवाइस का डाटा चोरी होने का डर रहता है. यूजर्स को नया अपडेट जल्द से जल्द इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है.

Also Read: Gadgets News: एसी लेने का है प्लान करें तो आज ही कैंसल, 500 रूपए में यहां से इसे लिजिए…

ये क्रोम वर्जन हो रहे प्रभावित

रिपोर्ट में बताया गया है कि विंडोज और Mac पर 123.0.6312.105/.106/.107 से पहले वाले वर्जन के साथ ही Linux पर 123.0.6312.105 से पहले वाले वर्जन में खामियों के चलते से प्रभावित हुए हैं. लेटेस्ट अपडेट्स स्वयं डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाते हैं, लेकिन आप Chrome सेटिंग्स में जाकर अपडेट पर टैप कर सकते हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More