भर्ती परीक्षा में अब सेंध नहीं लगा पाएंगे सॉल्वर गैंग, योगी सरकार लाने जा रही नया कानून, बैठक में सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रही है. भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग सेंध न लगा पाएं, इसके लिए सरकार ठोस प्लान तैयार करने में जुटी हुई है. भर्ती को लेकर सीएम योगी ने सभी विभागों के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
नया कानून बनाने के दिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने यूपी में सॉल्वर गैंग/पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने को नया कानून तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक एवं सॉल्वर गैंग जैसी अराजक गतिविधियों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. ऐसे अपराध में शामिल हर अपराधी के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाए, जो नजीर बने.
अभ्यर्थियों की सुविधा का ध्यान रखा जाए- सीएम
ऐसे प्रकरणों में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कठोर कानून लाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि चयन आयोगों से अपेक्षा है कि वे भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर समय से जारी करें और कड़ाई के साथ उसका अनुपालन करें. कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा न होने से अभ्यर्थियों को असुविधा होती है, इसका ध्यान रखा जाए.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक, प्राविधिक, व्यावसायिक आदि शिक्षण संस्थानों में शिक्षक चयन की प्रक्रिया में बड़ा सुधार करते हुए हाल ही में शिक्षा सेवा आयोग का गठन किया गया है. इसके सदस्य नामित किए जा चुके हैं, अध्यक्ष की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी.
Also Read: वाराणसी: दो थार समेत चार वाहनों के साथ तीन अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि हर पाली में दो या अधिक पेपर सेट जरूर होने चाहिए. प्रत्येक सेट के प्रश्न पत्र की छपाई अलग-अलग एजेंसी का माध्यम से कराई जानी चाहिए. पेपर कोडिंग को भी और व्यवस्थित करने की जरूरत है. तलाशी लेने के लिए महिला कर्मियों की तैनाती जरूर हो. गोपनीयता के दृष्टिगत चयन आयोगों को परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के उपरांत शासन स्तर के शीर्ष अधिकारियों तथा एसटीएफ के संपर्क में रहना चाहिए.