गोवर्धन पूजा शोभायात्रा : सजेगी ग्वाल-बाल संग कृष्ण, बलराम की झांकी

0

गोवर्धन पूजा की शोभायात्रा बनारस में 13 नवंबर को निकलेगी। शोभायात्रा लहुराबीर के हथुआ मार्केट से शुरू होकर गोवर्धन धाम तक जाएगी। इस बार मथुरा का रास खास, झारखंड, छत्तीसगढ़ की झांकी, बलराम, श्रीकृष्ण व ग्वाल-बाल की झांकी खास होगी। शोभायात्रा को भव्य होगी और आयोजन समिति ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

भगवान के स्वरूप में नजर आएंगे झारखंड के कलाकार

गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव की माने तो शोभायात्रा हथुआ मार्केट से निकलकर लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, भैरवनाथ, विश्वेश्वरगंज, मच्छोदरी, प्रह्लादघाट, भैंसासुर होते हुए गोवर्धन धाम पहुंचेगी। इसमें झारखंड के कलाकार भगवान के स्वरूप में नजर आएंगे। प्रयागराज के कलाकार राधा-कृष्ण की भव्य आकर्षक झांकी निकालेंगे और मथुरा के कलाकार डांडिया रास की आकर्षक प्रस्तुति देंगे।

also read : त्योहारों पर इस ट्रिक से बनाएं दो मिनट में गुलाब जामुन, पढें विधि 

पूर्व सांसद और नरसिंह पहलाव रहेंगे मुख्य अतिथि

इसके अलावा शंख वादक रामजनम शास्त्री के शंख के उद्घोष के साथ काशी के यादव बंधु मनरी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डीपी यादव और विशिष्ट अतिथि नरसिंह पहलवान होंगे। गोवर्धन धाम में होने वाली सभा में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस शेखर कुमार यादव होंगे। मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद डा. सुधा यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, कैलाशनाथ सिंह यादव मौजूद रहेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More