गोपाल कांडा : कभी बनवाई थी कांग्रेस की सरकार, अब BJP को दे रहे सहारा
दो आत्महत्याओं में आरोपों का सामना कर रहे हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी का बिना शर्त समर्थन करने की घोषणा कर दी है।
करीब एक दशक पहले हरियाणा की राजनीति में ‘पॉवर ब्रोकर’ का तमगा पाने वाले गोपाल कांडा ने सत्ता के गलियारे में अपनी पैठ फिर से बनाने की जुगत भिड़ा ली है।
602 वोट से हासिल की जीत-
सिरसा सीट पर जीत दर्ज करने वाले हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने दावा किया कि उन्होंने और अन्य निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों ने ‘बिना किसी शर्त भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया है।’
गोपाल कांडा ने कहा, ‘मेरा परिवार 1926 से संघ से जुड़ा है। मेरा पिता भाजपा से जुड़े हैं।’
बता दें कि गोपाल ने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को महज 602 वोट से हराकर जीत हासिल की।
कभी कांग्रेस का किया था समर्थन-
2009 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कांडा ने जीत हासिल की थी।
उस समय गोपाल कांडा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस को समर्थन दिया था।
इसके इनाम में हुड्ड ने कांडा को कैबिनेट मंत्री के तौर पर सरकार में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें: BJP-कांग्रेस की क़वायद तेज, हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार?
यह भी पढ़ें: उपचुनावों के नतीजों पर बोलीं प्रियंका गांधी पार्टी के प्रदर्शन से खुश हूं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)