गूगल की Most Searched Personality 2019 की लिस्ट में ‘Super 30’ के आनंद कुमार

इंफारमेंशन टेक्‍नोलॉजी के वर्तमान दौर में किसी भी व्‍यक्ति या उत्‍पाद की लोकप्रियता इंटरनेट तय करता है। इंटरनेट पर जिस व्‍यक्ति को सबसे अधिक सर्च किया जाता है उसकी लोकप्रियता उतनी ही अधिक होती है।

इस बार दुनिया के लोकप्रिय लोगों की टॉप फाइव लोगों की लिस्‍ट में पटना के कोंचिंग सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने भी अपना नाम दर्ज कराया है।

जी हां आंनद कुमार को गूगल पर फेमस पर्सनैलिटी कैटेगरी में सबसे अधिक खोजे जाने वाले पांच लोगों की सूची में स्‍थान मिला है।

आनंद की जीवनी पर हाल ही में ‘सुपर 30’ फिल्म बनी है।

फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद की भूमिका निभाई है।

विंग कमांडर अभिनंदन पहले नंबर पर-

‘टॉप ट्रेंडिंग पर्सनैलिटी कैटेगरी’ में विंग कमांडर अभिनंदन पहले नंबर हैं।

जबकि फेमस प्‍लेबैक सिंगर लता मंगेशकर और पूर्व इंडियन ऑलराउंडर युवराज सिंह पहले से तीन नंबर हैं।

आनंद इस सूची में चौथे नंबर पर हैं।

गूगल ने ‘इयर इन सर्च 2019’ की सूची में इस साल के टॉप ट्रेंड्स के बारे में बताया है कि आखिर अलग-अलग कैटेगरी में लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है।

भारत में लोगों ने 2019 में सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में सर्च किया है।

हर साल तीस गरीब बच्‍चों को बनाते हें इंजीनियर-

आनंद कुमार चर्चित शिक्षण संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक हैं।

वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा कराने के लिए चर्चित हैं।

यहां प्रतिवर्ष निर्धन परिवार से आने वाले 30 बच्चों आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।

आनंद ने अगले वर्ष कुछ और बड़ा करने की अपनी योजना की घोषणा की है।

और एक नए कार्यक्रम के तौर-तरीकों पर वह काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘डियर जिंदगी’ भारत में गूगल प्ले पर सबसे पॉपुलर फिल्म

यह भी पढ़ें: स्टेशन पर गाकर रिएलिटी शो तक पहुंची रानू मंडल, रातोंरात बनी स्टार

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)