डियर जिंदगी’ भारत में गूगल प्ले पर सबसे पॉपुलर फिल्म
गूगल ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि ‘डियर जिंदगी’ भारत में गूगल प्ले पर साल की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई है। इसके बाद, मजबूत महिला पात्रों वाली फिल्में ‘मोआना’ और ‘वंडर वुमन’ हैं।
also read : बढ़ गया केजरीवाल की AAP को मिलने वाला चंदा
कंपनी ने कहा कि ‘फोटो एडिटर- ब्यूटी कैमरा एंड फोटो फिल्टर’ और ‘मैसेंजर लाइट’ 2017 में टॉप ट्रेंडिंग ऐप रहे। स्थानीय रूप से विकसित ‘बाहुबली : द गेम’ ने ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियंस’, ‘सुपर मारियो रन’ और ‘पॉकेमन ड्यूल’ जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों को मात दे दी।
ALSO READ : एक ही फ़िल्म से हिला दिया बॉलीवुड का किला, ऐसा है बाहुबली!
उल्लेखनीय है कि गूगल हर साल अपनी डिजिटल वितरण सेवा गूगल प्ले पर सर्वाधिक लोकप्रिय ऐप्स, गेम्स, म्यूजिक, मूवीज और किताबों की सूची प्रकाशित करता है।
पांच पुस्तकों की सूची में सबसे ऊपर रहे
कंपनी ने कहा, “करण जौहर, ऋषि कपूर और रघुराम जी राजन के संस्मरणों समेत भारतीय लेखक शीर्ष पांच पुस्तकों की सूची में सबसे ऊपर रहे।
ये है कहानी
कियारा उर्फ कोको (आलिया भट्ट) एक सिनेमेटोग्राफर है जो एक दिन खुद फिल्म बनाना चाहती है। वो अपने करियर और फ्यूचर को लेकर बिल्कुल फोकस्ड है लेकिन रिलेशनशिप को लेकर कन्फ्यूज। वो सिड (अंगद बेदी) के साथ रिलेशन तोड़ देती है क्योंकि उसे सिंगापुर में शूट के दौरान रघुवेंद्र (कुणाल कपूर) से प्यार हो जाता है। बाद में वो रघुवेंद्र के साथ भी रिलेशनशिप को लेकर कन्फयूज हो जाती है लेकिन दोनों निर्णय लेते हैं कि उन्हें सीरियर हो जाना चाहिए।
(साभार – एनडीटीवी)