खुशखबरी ! पंत को मिली हरी झंडी, ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टूर्नामेंट से बाहर

0

IPL 2024 में ऋषभ पंत  ( RISHABH PANT ) के खेलने को लेकर अब तस्वीर पूरी तरफ से साफ़ हो गई है. बताया जा रहा है कि BCCI ने ऋषभ पंत को खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है. पंत के फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद बोर्ड ने उन्हें तुरंत अनुमति दे दी है. जबकि BCCI ने बताया कि गुजरात टाइटंस ( GUJARAT TITIANS ) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (MD< SHAMI )और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ( PRASIDDH KRISHNA )) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

पंत आईपीएल के लिए फिट – BCCI

देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले IPL को लेकर आज बक्सी ने बड़ी बात साझा की है. बोर्ड ने जानकारी दी है कि IPL 2024 के लिए पंत फिट हो गए हैं जबकि मो. शमी और प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने बताया, 14 महीने के लम्बे रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत अब विकेटकीपिंग और बैटिंग करने के लिए फिट हैं. इसके चलते वह IPL 2024 में हिस्सा ले सकते हैं.

शमी और कृष्णा ने कराई है सर्जरी

बोर्ड ने बताया कि शमी और कृष्णा अभी इंजरी से रिकवरी कर रहे है. बता दें कि दोनों ही खिलाडियों ने फरवरी में सर्जरी कराई है. इसलिए यह दोनों खिलाडी IPL 2024 मेँ हिस्सा नहीं ले पाएंगें. दोनों को रिकवरी के लिए सितम्बर तक का समय लग सकता है.

सूर्य कुमार यादव  है इंजर्ड-

गौरतलब है कि टीम के सलामी बालेबाज सूर्यकुमार यादव भी काफी समय से बाहर हैं. उन्हें अफ्रीका दौरे में चोट लगी थी. दिसंबर 2023 में वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए थे अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इसी दौरान वे फील्डिंग के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे.

भारत ब्रांड लक्ष्मी कैसे बनी Lakme …?

वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं पंत-

बता दें कि यदि पंत IPL 2024 में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है. गौरतलब है कि इस बार टी-20 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होना है. टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून से होनी है. भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More