यूपी: खाकी की आड़ में लव जिहाद, शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया रेप, वकीलों ने पीटा
जब रक्षक ही भक्षक बना जाये तो आम जनता कहां जाये. इसी तर्ज में यूपी के गोंडा जिले से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. यहां एक दारोगा ने अपना धर्म छुपाकर हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस मामले का खुलासा होने पर आरोपी दारोगा मोहम्मद वसी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के पहले कोर्ट के बाहर मौजूद वकीलों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी.
गोंडा में दुष्कर्म के आरोपी दारोगा वसी अहमद की पिटाई,
पुलिस अभिरक्षा में दारोगा मोहम्मद वसी को वकीलों ने पीटा
मजिस्ट्रेट के सामने पेशी से पहले दारोगा की पिटाई
लव जिहाद के मामले में दारोगा की हुई है गिरफ्तारी। @Uppolice @gondapolice pic.twitter.com/GAd0JvjuB8
— Atul Kumar Yadav 🇮🇳 (@Atullive01) July 14, 2022
दरअसल, ये पूरा मामला गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र का है. यहां धर्म छुपाकर अपना नाम रिंकू शुक्ला बताकर दारोगा मोहम्मद वसी ने एक हिंदू युवती के साथ 3 साल तक दुष्कर्म किया और फिर शादी से इंकार कर दिया. इस घटना से क्षुब्ध पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी और न्याय की गुहार लगाई थी. मामला सामने आने के बाद एसपी आकाश तोमर ने सीओ क्राइम लक्ष्मीकांत गौतम को जांच के आदेश दिए थे. जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित युवती ने बताया कि वो और क्यूआरटी टीम में तैनात दारोगा मोहम्मद वसी 3 सालों से रिलेशनशिप में थे. इस दौरान दारोगा वसी लगातार शादी का झांसा दे रहा है. इसी बीच पीड़िता 2 बार गर्भवती भी हो चुकी है और अबॉर्शन करवा चुकी है. पीड़िता के मुताबिक, ऑपरेशन और अबॉर्शन का सारा भुगतान आरोपी दारोगा वसी द्वारा ही किया गया. वहीं, पीड़िता का कहना है कि उसके पास सारे प्रमाण मौजूद हैं लेकिन अब दारोगा वसी शादी से मना कर भाग रहा है.
पीड़िता का कहना है कि दारोगा वसी अपनी बहनों की शादी का बहाना बनाकर शादी टालता रहा और जब दबाव बनाया तो वह मोबाइल बंद करके भाग खड़ा हुआ. उसकी जब पहली मुलाकात हुई तो उसने अपना नाम रिंकू शुक्ला बताया था. उसका कहना है कि बाद में उसे इस बात का पता चला लेकिन उसने यह मुद्दा इसलिए नहीं उठाया क्योंकि वह रिलेशनशिप में थी. पीड़िता का आरोप है की उसको पुलिस विभाग द्वारा भी परेशान किया जा रहा है.