दिल्ली में फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर, बेहद कम दामों में मिलेंगे आपको सभी सुविधा से युक्त फ्लैट :- जानिए कब से आने वाली है डीडीए की फ्लैट स्कीम

0

दिल्ली देश की राजधानी ‘दिल्ली’ जहां लोग एक सपने के साथ देश के अलग-अलग शहर से यहां पर आते हैं. और यह रहते हुए कही न कही वह यह सपना देख लेते हैं कि क्यों न हमारा भी यह एक आवास हो, जहां वो अपने परिवार संग रह सकें और अपने भविष्य को आगे के लिए संवार सके. वहीं इसी क्रम में डीडीए के एक स्कीम के जरिए लोगों के सपने को साकार किया जाएगा. क्योंकि डीडीए की नई स्कीम के तहत 14000 नए फ्लैट्स को तैयार कर लिया गया है. और बहुत जल्द बेहद कम दाम में इसे लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.हालांकि इससे पहले डीडीए की पुरानी स्कीम को बहुत अधिक सफलता नहीं मिली थी जिससे फ्लैट की अधिक खरीदारी ना होने की वजह से डीडीए द्वारा इस बार स्कीम में बदलाव किया गया है.

 

बहुत जल्द शुरू होगी डीडीए फ्लैट स्कीम

डीडीए के करीबी से मिली जनकारी के अनुसार, डीडीए के स्कीम के अनुसार 14000 फ्लैट तैयारी के आखरी चरण में हैं और इस योजना को एक नए तरीके से अमल किया गया है, जिससे जरूरतमंद लोगो को फ्लैट कम दाम में उपलब्ध हो सकें. पुरानी स्कीम के अनुसार फ्लैट्स की ज्यादा सेल नहीं हुई थी. जहां इसको देखते हुए नई स्कीम के अंदर कुछ बदलाव किए गए हैं. इस सप्ताह डीडीए अधिकारियों की 14000 फ्लैट स्कीम को लेकर बैठक भी हो सकती है. इसके साथ ही जून के प्रथम सप्ताह तक 14000 फ्लैट स्कीम के लिए लोगों के आवेदन की शुरुआत भी की जा सकती है.

 

मकान वाले भी कर सकेंगे आवेदन

पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए इस बार डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन और अन्य जरूरी कामकाज पूरी तरह से ऑनलाइन व्यवस्था के साथ होगा. इसके अलावा जिन लोगों के पास 67 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तक का मकान है वो लोग भी इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकेंगे . डीडीए द्वारा तैयार किए गए इस फ्लैट में मेट्रो कनेक्टिविटी , बेहतर जलापूर्ति व्यवस्था ,पुलिस बूथ, अन्य ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी के साथ साथ सभी मूलभूत सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस बार डीडीए के नए फ्लैट स्कीम का लोगों पर कितना प्रभाव पड़ता है.

 

Also Read: Go first को मिली बड़ी राहत, NCLT ने दिवालिया याचिका को किया स्वीकार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More