बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 145 पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिेए आज से यानी 1 सितंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस भर्ती के लिेए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है, वही इस भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण और 62 पद अनारक्षित हैं । 14 पद ईडब्ल्यूएस, 26 एससी, 02 एसटी, 24 ईबीसी और 12 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 5 पद पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
also read : इतिहास रचने को फिर तैयार है भारत, कल लांच होगा सूर्ययान, जानें कैसे तय करेगा सफर
कितने पदों पर हैं रिक्तियां
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना – 09
वित्त विभाग, बिहार, पटना – 50
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना – 94
लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना – 1
जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना – 35
आयु सीमा –
18 वर्ष से 37 वर्ष। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, पिछ़ड़ा वर्ग, ईबीसी वर्गों के लिए 40 वर्ष, एससी व एसटी के लिए 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी।
योग्यता –
उम्मीदवार 10वीं पास हो व ड्राइविंग लाइसेंस हो।
वेतन –
5200-20200/- ग्रेड पे – 1900 / वेतन स्तर – 2
चयन –
कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे मिलेंगे।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) व कार्यानुभव का अंक मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। सीबीटी व कार्यानुभव का अंक केवल वाहन चालन एवं वाहन की सामान्य जानकारी के जांच के लिए क्वालिफाइंग होगी।
ड्राइविंग टेस्ट 100 अंकों का होगा। वाहन की सामान्य जानकारी से संबंधित सीबीटी भी होगा जो 50 अंकों का होगा।
also read : क्या है ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, जानें देश में क्यों लागू करना चाहती है मोदी सरकार ?
आवेदन फीस
बिहार के जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस – 600 रुपये
बिहार के एससी, एसटी – 150 रुपये
बिहार की आरक्षित व अनारक्षित वर्ग की महिलाएं – 150 रुपये
बिहार से बाहर के सभी वर्गों के अभ्यर्थी – 600 रुपये