बिजली विभाग में निकली बंफर भर्ती, जल्द करें आवेदन
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बिजली विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मोका है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर होंगी। खास बात ये है कि 18 से 40 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि आवेदन 23 सितंबर से होंगे। वहीं, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। साथ ही ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में है। बताते चलें कि जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के कुल 296 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह के आह्वान के बाद आजम के समर्थन में रामपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव
शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना का अवलोकन करें। फिलहाल न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा निर्धारित है। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट पर आधारित होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)